Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी की बैठक, अधकारियों को कही ये बड़ी बात

इंदौर । प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए पिछले दिनों आईजी हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा जारी निर्देश के बाद पूर्वी क्षेत्र के एसपी आशुतोष बागरी ने अपराधों को लेकर गुरुवार एसपी सीएसपी और थाना प्रभारियों की बैठक ली ।

आईजी ने संभाग के सभी डीआईजी और एसपी रेंज के अधिकारियों की बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया था कि क्षेत्र में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाएं। जिसको लेकर पूर्वी क्षेत्र के एसपी आशुतोष बागरी ने बढ़ते अपराध को लेकर गुरुवार सभी एएसपी , सीएसपी व थाना प्रभारियों की बैठक ली।शहर में बढ़ रहे क्राइम रेट को लेकर इंदौर पूर्व क्षेत्र के एसपी आशुतोष बागड़ी के अनुसार पिछले एक महीने में एक दर्जन से ज्यादा चोरी, नकबजनी, चेन स्नेचिंग व हत्या के मामले सामने आए हैं। इनमें कुछ ऐसे स्थान शामिल है। जहां पर लगातार पुलिस की गश्त होती रहती है। उसके बावजूद भी उन क्षेत्रों में हत्या हुई, जो पुलिस के कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं। वहीं, इंदौर के बायपास से लगी बड़ी कॉलोनियों और सूने फ्लैट पर भी लगातार चोरी व नकबजनी की वारदातें हो रही हैं। इसलिए थाना क्षेत्र के सभी टीआई को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में लिस्ट और चिन्हित कर बदमाशों पिछले दिनों के मोमेंट की जानकारी लें और साथ ही पुलिसया गस्थ जारी रखे। हालांकि इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है, कि अब पुलिस ने अपराधियों को लेकर चौकसी बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट