Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अमेरिका में बर्फीले तूफान ने लगाया लॉकडाउन, माइनस 51 डिग्री तक पहुंचा तापमान

वॉशिंगटन। अमेरिका में मौसम अत्यधिक खराब हो गया है और 48 राज्यों में बर्फीला तूफान चल रहा है। देश की 60 प्रतिशत से ज्यादा आबादी सर्दी के भीषण प्रकोप में है। लोग एक तरह से घरों में लॉकडाउन होने पर मजबूर हैं। आर्कटिक से निकले ठंड ने करीब करीब पूरे देश को अपनी जकड़ में ले लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेट लेक्स से निकलने वाली एक प्रमुख शीतकालीन बर्फीले तूफान से देश के कई हिस्सों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई है। पिछले दो दिनों में देश में हजारों फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है।

अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर, 18 लोगों की मौत; हजारों घरों और  व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की बत्ती गुल : The Dainik Tribune

अमेरिका में आए बफीर्ले तूफान ने देश को घुटनों के बल ला दिया है। साइक्लोन बॉम्ब में 12 लोगों की जान जा चुकी है। ठंड इतनी भयानक है कि खौलता हुआ पानी चंद सेकेंड में बर्फ में बदल रहा है। अमेरिका से लेकर कनाडा के क्यूबेक तक यह साइकलोन 3200 किलोमीटर के इलाके में अपना तांडव मचा रहा है। इससे 15 लाख लोगों के घरों की बिजली गुल हो गई है। आर्कटिक में इलियट तूफान आने के बाद बर्फीले तूफान की चपेट में पूरा अमेरिका फंस गया है, लिहाजा अमेरिका के लोगों का क्रिसमस सेलिब्रेशन बहुत हद तक खराब हो गया है। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा है कि, शुक्रवार को 20 करोड़ से ज्यादा लोगों को खराब मौसम को लेकर चेतावनी दी गई है और घरों में ही रहने की सलाह दी गई है।

Weather News: अमेरिका और कनाडा में बर्फीले तूफान का कहर, ब्लैक एंड व्हाइट  फिल्मों के दौर-सा हुआ नजारा - Video: USA and Canada witness widespread  snowfall - World AajTak

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्योमिंग राज्य के चयान सिटी में पारा माइनस 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है और पिछले 24 घंटे में इस क्षेत्र में पारा 51 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। वहीं, ट्रैकिंग साइट फ्लाइटअवेयर के मुताबिक, अमेरिका के अंदर से उड़ने वाली और विदेशों को जाने वाली 5 हजार से ज्यादा उड़ानों को रद्द कर दिया गया है, लिहाजा क्रिसमस की छुट्टियां मनाने अपने घर जाने वाले लोगों को मायूसी हाथ लगी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट