Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Chalapathi Rao Death: साउथ के दिग्गज एक्टर चलपति राव का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत

नई दिल्ली। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मशहूर अभिनेता कैकला सत्यनारायण के अंतिम संस्कार के 24 घंटे के अंदर ही एक और कलाकार इस दुनिया को छोड़ कर चला गया जिसे पूरी इंडस्ट्री सदमे में है।

Chalapathi Rao thought of committing suicide

टॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता चलपति राव ने आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से अपने आवास पर अंतिम सांस ली। वह 78 वर्ष के थे। चलपति राव के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे। खराब तबीयत के चलते वो फलिहल एक्टिंग से भी दूर थे।

Chalapathi Rao Death News: Ace Tollywood actor Chalapathi Rao passes away  at 78 due to heart attack | - Times of India

चलपति राव का जन्म 1944 में बल्लीपारू, कृष्णा जिले, आंध्र प्रदेश में हुआ था। उन्होंने सीनियर एनटीआर के प्रोत्साहन से फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू किया था। राव ने 1966 में रिलीज हुई फिल्म ‘गुदाचारी 116’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। सीनियर एनटीआर, कृष्णा, अक्किनेनी नागार्जुन, चिरंजीवी और वेंकटेश की फिल्मों में सहायक अभिनेता और खलनायक के रूप में, राव को सभी से प्रशंसा मिली।

उन्होंने पांच दशक से अधिक के अपने करियर में 600 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने प्रोडक्शन में भी प्रवेश किया और ‘कलियुग कृष्णडु’, ‘कडपा रेड्डम्मा’, ‘जगन्नाटकम’ ‘पेलेंटे नुरेला पंटा’, ‘प्रेसिडेंटिगारी अल्लुडू’, ‘अर्धरात्रि हत्यालु’ और ‘रक्तम चिंदिना रात्री’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट