Mradhubhashi
Search
Close this search box.

संघ के नेता इंद्रेश कुमार बोले- पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देना जरूरी

नई दिल्ली। अगर पाकिस्तान में यह नारा लगाया जाता है कि कश्मीर के बिना पाकिस्तान अधूरा है तो हमें भी यह नारा लगाने से कोई रोक नहीं सकता कि लाहौर, कराची व ननकाना साहब के बिना भारत अधूरा है। पाकिस्तान को उसी को भाषा में जवाब देना चाहिए और वैसे लोग जिनका अपने देश की सरजमीं पर दम फूलता है और यहां रहने में उन्हें बेचैनी का एहसास होता है, उन्हें जहन्नुम में भी जगह नसीब नहीं होती है।

यह बात मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक व आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने कही। वे नई दिल्ली के ऐवान ए गालिब में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के 21वें स्थापना दिवस के मौके पर संबोधित कर रहे थे। 24 दिसंबर 2002 को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का गठन किया गया था। इसे शुरू करने वालों में पूर्व संघ प्रमुख के सी सुदर्शन, संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार, मुस्लिम बुद्धिजीवी मौलाना वहीदुद्दीन खान और हाजी इलियासी शामिल थे। 20 वर्षों की पूर्व संध्या पर मंच ने शुक्रवार को स्थापना दिवस मनाया।

11 मिनट की फिल्म में दिखाई 20 साल की विजय गाथा

इससे पहले मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शाहिद सईद की बनाई 11 मिनट की एक फिल्म दिखाई गई, जिसमें मंच के 20 साल की विजय गाथा को शानदार तरीके से दशार्या गया। फिल्म देखने के बाद कार्यकतार्ओं में रोमांच देखा गया, इस दौरान आॅडिटोरियम में बेहिसाब तालियां बजीं। इस मौके पर इंद्रेश कुमार ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के नए लोगो का अनावरण किया। नए लोगो में अखंड भारत के मानचित्र को दशार्या गया है। अब आगे से मंच इसी लोगो को प्रयोग में लाएगा। कार्यक्रम में इंद्रेश कुमार ने दावा किया कि बलूचिस्तान और सिंध आदि हिस्से पाकिस्तान से अलग हो सकते हैं। यहां के लोग पाकिस्तान से अलग होने के लिए आंदोलन चला रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट