Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जमानत दिलाने के नाम पर रिश्वत ले रहा था SI, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों दबोचा

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त पुलिस ने मिसरोद थाने के सब-इंस्पेक्टर प्रकाश राजपूत को 8 हजार 500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे दबोचा है। सब-इंस्पेक्टर ने थाने से जमानत देने के लिए एक युवक से 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।

बता दें कि लड़ाई-झगड़े के दर्ज अपराध के मामले में आरोपी को जमानत दिलाने नाम पर रिश्वत लेते हुए शहर के एक थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर को लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसआई द्वारा दस हजार रुपये की मांग करने पर आरोपी पक्ष ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। लोकायुक्‍त पुलिस द्वारा एसआई के पास से नकद साढ़े आठ हजार रुपये बरामद भी कर लिये हैं।

10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी

लोकायुक्त एसपी मनु व्यास के अनुसार, शहर में रहने वाले मकसूद नाम के व्यक्ति का मिसरोद थाने में मारपीट संबंधी आपराधिक प्रकरण दर्ज है। मामले में जमानत के लिए केस के जांच अधिकारी एसआई प्रकाश सिंह राजपूत ने मकसूद से 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। बिना रुपये लिये जमानत नहीं देने पर मकसूद ने लोकायुक्त पुलिस में शिकायत की थी। योजना के तहत मकसूद ने रुपये देने के लिए एसआई प्रकाश सिंह राजपूत को मंगलवार सुबह वीआइपी रोड स्थित रेतघाट चौराहे के पास बुलाया था। मंगलवार सुबह प्रकाश सिंह वहां पहुंचे। उन्होंने जैसे ही मकसूद से साढ़े आठ हजार रुपये लिए, तुरंत ही घेराबंदी करके खड़ी लोकायुक्त टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया। आरोपित एसआई राजपूत के पास से रुपये बरामद कर उसके खिलाफ रिश्वत लेने का मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट