Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Hyundai i20 N Line की बुकिंग आज से शुरू, जानें शानदार फीचर्स

Hyundai i20 N Line को भारत में पेश कर दिया गया है, इसे 25,000 रुपये की अग्रिम राशि देकर कंपनी की वेबसाइट या सिग्नेचर डीलरशिप से बुक किया जा सकता है। Hyundai i20 N Line को सिंतबर में लॉन्च किया जा सकता है, इसे एन6 व एन8 वैरिएंट में लाया गया है, कंपनी लॉन्च के साथ इसकी डिलीवरी भी शुरू कर सकती है।

Hyundai i20 N Line को भारत में पेश कर दिया गया है, इसे 25,000 रुपये की अग्रिम राशि देकर कंपनी की वेबसाइट या सिग्नेचर डीलरशिप से बुक किया जा सकता है। Hyundai i20 N Line को सिंतबर में लॉन्च किया जा सकता है, इसे एन6 व एन8 वैरिएंट में लाया गया है, कंपनी लॉन्च के साथ इसकी डिलीवरी भी शुरू कर सकती है। Hyundai i20 N Line इंजन इंजन की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 120 एचपी की पावर और 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड आईएमटी व 7 स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। डीसीटी के साथ पैडल शिफ्टर लगाये गये हैं, हालांकि इसमें मैन्युअल गियरबॉक्स का विकल्प नहीं दिया गया है।

इंजन में कोई बदलाव नहीं किये गये हैं

कंपनी का दावा है कि यह कार 0 – 100 किमी/घंटा की गति 9.9 सेकंड में प्राप्त कर लेता है। इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किये गये हैं, हालाँकि इसके Exhaust Note को थोड़ा स्पोर्टी रखा गया है। इसके Suspension में भी बदलाव किया गया है। कंपनी ने इसके चारों पहियों पर disc brake दिए गये हैं।

Hyundai i20 N Line फीचर्स

10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर वायरलेस फोन चार्जिंग क्रूज कंट्रोल ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सनरूफ 7 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम वौइस् रिकोग्निशन

केबिन को पूरी तरह से काले रंग में रखा गया है

Hyundai i20 N Line डिजाईन इसमें सामने व पिछले बम्पर को स्पोर्टी लुक दिया जाएगा, वहीं Front Grill को अलग पैटर्न दिया गया है। इसमें सामने व पीछे skirt व पीछे बम्पर पर diffuser दिया गया है। इसे और भी स्पोर्टी लुक देने के लिए पीछे दो Exhaust Tips, 16 इंच के Dual Tone अलॉय व्हील दिए गये हैं। Hyundai i20 N Line के इंटीरियर की बात करें तो सामने की सीट को bucket style में रखा गया है, वहीं कई जगहों पर एन ब्रांड अपहोल्स्ट्री, स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील व केबिन में कई जगह पर एन ब्रांड के स्पोर्टी फील के लिए लाल रंग की हाईलाइट दी गयी है और केबिन को पूरी तरह से काले रंग में रखा गया है। सेफ्टी फीचर्स 6 एयरबैग टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम रियर-व्यू पार्किंग कैमरा ऑटोमेटिक हेडलाइट

ड्राइवस्पार्क के विचार Hyundai i20 N Line रफ़्तार के दीवानों के लिए कंपनी की तरफ से उपहार है, इसके साथ ही कंपनी ने एन ब्रांड का भारत में आगाज कर दिया है। इसके बाद कंपनी एन लाइन के तहत कई और नए मॉडल ला सकती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट