Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हड़ताल पर बैठे सहकारिता कर्मचारियों से मिले श्री तारवाला कहा सहकारिता मंत्री और माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष रखूंगा आपकी मांगे

बुरहानपुर/जय किशन तुलास्वानी – बुरहानपुर विगत कुछ दिनों से जिले के सहकारिता कर्मचारी अपनी विभिन्न मांग वेतन विसंगति और अपना ग्रेटर अलग करने की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं और इनका धरना प्रदर्शन कलेक्ट कार्यालय के सामने जारी है वही कर्मचारी की समस्या सुनकर कर्मचारियों से मिलने पहुंचे पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला ने कर्मचारियों से मुलाकात की और उनके साथ धरना स्थल पर बैठकर उन से चर्चा की कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न समस्याएं बताई.

जिस पर पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला ने कहा कि हम सरकार में हैं और सरकार के प्रतिनिधि होने के नाते मैं आज अपने व्यक्ति का काम से राजधानी भोपाल जा रहा था और मैं विगत 10 साल तक डायरेक्टर बनकर इनके बीच में काम किया है यह सभी मेरे परिवार के लोग हैं मैंने यह सोचा कि मैं इन की मांग मेरे बुरहानपुर जिले की मांग मेरे माध्यम से सहकारिता मंत्री,और माननीय मुख्यमंत्री तक इन की मांग पहुंचा सकूं इसके लिए मैं खुद चलकर इन के पास आया हूं,,

मैं भोपाल पहुंचकर सहकारिता मंत्री जी से चर्चा करूंगा कि यह समय किसानों का समय है और इन की जो मांगे हैं वह न्याय उचित है इन के परिवार को दृष्टि का ध्यान में रखते हुए और उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए इन की जो कुछ भी मांग है जो भी आपसे संभव हो सके उसे मनाना चाहिए केवल आश्वासन नहीं देना चाहिए इन के परिवार को सुरक्षित रखना चाहिए इस बात को लेकर मैं इनके बीच में आया हूं इनकी हर लड़ाई में हमेशा इन के साथ हूं यह भरोसा और यह विश्वास दिलाने के लिए मैं इसे आकर मिला हूं

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट