Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Indore News: दहशत में Casa Green के निवासी | हाथ में डंडे और टॉर्च लेकर करनी पड़ रही है चौकीदारी | Dial 100 से भी नहीं आई मदद

Indore News: दहशत में Casa Green के निवासी | हाथ में डंडे और टॉर्च लेकर करनी पड़ रही है चौकीदारी | Dial 100 से भी नहीं आई मदद

Indore News: चंकी बाजपायी/इंदौर- मध्य प्रदेश शासन द्वारा पिछले दिनों आपराधिक घटनाओं को अंकुश लगाने के उद्देश्य से इंदौर और भोपाल में कमिश्नरी सिस्टम लागू किया गया था लेकिन उस सिस्टम का असर इस कदर हो रहा है कि शहर की पोश कॉलोनियों में रहवासियों को अपनी सुरक्षा के लिए देर रात तक हाथों में डंडे लेकर शिफ्ट वाइज चौकीदारी करना पड़ रही है….

Indore News : मामला है लसूडिया थाना क्षेत्र के बाईपास पर बनी कासा ग्रीन कॉलोनी (Casa Green Indore) का जिसको पिछले कई दिनों से चोरों (Thieves) ने अपने निशाने पर ले रखा है , चोर लगातार कई दिनों से घात लगाकर बड़ी घटना को अंजाम देने का प्रयास कर रहे है, इन चोरों ने कॉलोनी के रहवासीयों का सुख – चैन सब छीन लिया है कॉलोनीवासी अब रात भर हाथ में डंडे और टॉर्च लेकर रखवाली करने को मजबूर है

Indore News: कासा ग्रीन कॉलोनी (casa green Colony) में वैसे तो शहर की पॉश कालोनी है और सुरक्षा इंतजाम भी पुख्ता है लेकिन इतने इंतजाम के बावजूद चोर ऊंची ऊंची दीवार फांदकर अंदर आ रहे है के रहवासियों का कहना है कि पिछले दिनों यहां पर तकरीबन आधा दर्जन बदमाशों ने पत्थरों से हमला भी किया था और 10 से 11 फीट की ऊंची दीवार फांदकर कॉलोनी में घुस आए और फिर जो लोहे की सुरक्षा के लिए जाली लगाई गई है उसे कटर से काटने की बाद रो हाउस में धावा बोल दिया

Indore News: लेकिन कुछ रहवासियों अचानक से आवाज सुनकर जाग गए और फिर वह शोर गुल मचाया जिसे सुनकर चोर वहां से पत्थर बरसाते हुए भाग गए यहां तक की जो सबसे कोने वाला घर है वह तो अपना घर बदमाशों के आतंक होने के कारण खाली करके जा चुके हैं पुरुष दिन भर ऑफिस और अन्य निजी नौकरियों में व्यस्त रहते हैं घर पर महिला और बच्चे रहते हैं तो वहीं पुरुषों का कहना है कि दिनभर नौकरी करने के बाद रात में शिफ्ट के अनुसार हाथों में डंडा लेकर संयुक्त रूप से गलियों में घूमते हैं ताकि कोई बदमाश हमें और हमारे परिवार को नुकसान न पहुँचा पाए और हमारे बच्चे और परिवार चैन की नींद सो सके

Indore News: यह दौर करीबन 25 से 30 दिनों से लगातर जारी पूर्व में भी कासा विला में एक घर में चोरों ने धावा बोला था और वारदात को अंजाम दिया था जिसके शिकायत भी पुलिस से की गई थी लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और चोरों के हौंसले बुलंद हो गए अब ये चोर हर दिन घटना को अंजाम देने के प्रयास मे लगे हुए है यह सब बाते पुलिस की कार्य पर सवालिया निशान खड़े करती हैं क्यूंकि इंदौर जैसे शहर की पॉश कॉलनी में भी महिलाओं के हाथों में डंडे है रहवासियों ने बताया डायल 100 पर कॉल किया तो कोई आया ही नहीं इससे यह साबित होता है कि रहवासी असहाय हो चुके इसलिए उन्होंने खुद की सुरक्षा का जिम्मा अब खुद ही उठाया है

Indore News: जब इस मामले में एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह का कहना है कि बाईपास पर जो पोश कालोनियां है वहां पर गश्त के साथ ही तमाम सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं रहवासियों के साथ भी मीटिंग की जाती है और सुरक्षा के लिए कॉलोनी के जो मेंटेनेंस व्यवस्थापक है उनके साथ मिलकर सुरक्षा गार्ड सीसीटीवी कैमरे और इन तमाम चीजों पर ध्यान दिया जाता है कुछ एक कालोनियां बाईपास पर काफी दूर है उसके लिए भी पूरा मैप तैयार किया जा रहा है और जो रहवासी हैं उनकी जो भी शिकायतें होती है उनके जल्द से जल्द निदान किया जाता है पुलिस पूरी तरह से रहवासी के साथ है उन्हें किसी तरह की समस्या है तो वह आकर मिल सकते हैं…

2 माह पहले भी चोरों ने बोला था धावा

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट