Mradhubhashi
Search
Close this search box.

खरगोश का शिकार कर रहे सात आरोपी गिरफ्तार, एक फरार, मृत खरगोश, पका मांस, मोर के अवशेष, 3 बंदूकें और कारतूस जब्त

बुरहानपुर। खकनार पुलिस को खापरखेड़ा में वन्य जीव खरगोश का शिकार कर मारकर खा रहे सात आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है। सोमवार रात खकनार थाना पुलिस के गश्ती दल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम खापरखेड़ा से लगे हुए जंगल में कुछ शिकारी वन्य जीव का शिकार कर पकाकर खा रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी खकनार संजय पाठक ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गश्ती दल के एएसआई मौर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर वन विभाग के फोर्स को भी साथ में लिया। संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर ग्राम खापरखेड़ा से 8 आरोपियों को वन्य जीव खरगोश का शिकार करते पकड़ा, जिनमें से एक फरार हो गया।

आरोपी शराफत पिता शहादत नूर (29) निवासी खापरखेड़ा, हिफाजत उर्फ कल्लू पिता शहादत नूर (42) निवासी खापरखेड़ा, सद्दाम पिता सफी मोहम्मद (29) निवासी छनेरा खंडवा, आदिल शेख पिता महबूब शेख (21) निवासी खजराना इंदौर, नईम मोहम्मद पिता शेर मोहम्मद (54) निवासी खापरखेड़ा, शहादत नूर पिता करीम बख्श (70) निवासी खापरखेड़ा, गुल मोहम्मद पिता सत्तार मोहम्मद निवासी खापरखेड़ा को पकड़ा। एक आरोपी मुमताज पिता गुल मोहम्मद निवासी खापरखेड़ा मौके से फरार हो गया।

आरोपियों को वन विभाग को सौंपा
पुलिस को मौके से एक मृत खरगोश मिला, जिसे गोली लगी हुई थी और उसकी गर्दन कटी थी। आरोपियों के पास तीन बंदूकें जिनमें एक .22 राइफल, एक 12 बोर बंदूक, एक एयरगन और बड़ी मात्रा में कारतूस मिले, जिन्हें जब्त किया गया। पुलिस द्वारा आसपास तलाशी लेने पर पतीले में खरगोश का पकाया हुआ मांस और पूर्व में किए गए शिकार में खरगोश एवं मोर के अवशेष मिले हंै। आरोपियों का अपराध वन्यजीव के शिकार से संबंधित होने से वन विभाग की टीम को पकड़े गए आरोपी, शिकार एवं जब्त हथियार अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द किए गए। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी खकनार निरीक्षक संजय पाठक, एएसआई मेवालाल मौर्य, प्रआर सचिन केरकेट्टा, प्रआर निखिलेश जगताप, प्र आर वंदना मुजाल्दे, आर मंगल, आर. दीपांशु,आर. विजय का सराहनीय योगदान रहा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट