Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सारंगपुर ब्लॉक के तीन स्कूलों का पीएम श्री स्कूल योजना में चयन, डिजिटल क्लास रूम सहित मिलेंगी कई सुविधाएं

सारंगपुर। प्रदीप जैन
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम श्री के तहत सारंगपुर ब्लॉक के तीन सरकारी स्कूलों का चयन हुआ है। इनमें पड़ाना एकीकृत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, गु्रप शाला सारंगपुर और हायर सेकंडरी स्कूल संडावता शामिल हैं। इन विद्यालयों में नई शिक्षा नीति के तहत काफी बेहतर शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध होंगी और यह विद्यालय आने वाले दिनों में डिजिटल क्लासरूम, डिजिटल लाइब्रेरी, डिजिटल लेबोरेट्री जैसी कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे।
इस सूचना के बाद तो पड़ाना एकीकृत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में पहले से चल रहे विद्यालय को सजाने संवारने का काम में चार चांद लग जाएंगे। सूचना मिलने पर विद्यालय के प्रधानाध्ययक जगदीश वर्मा एवं शिक्षक तारिक अंसारी सहित स्टाफ ने कहा कि यह हमारे लिए बड़े ही हर्ष का विषय है कि हमारी शाला देश भरके करीब 14 हजार से अधिक विद्यालयों में से एक है जो पीएम श्री स्कूल में शामिल हुई है।

मॉडल स्कूल जैसी होंगी सुविधाएं

चयनित हुए विद्यालयों में मॉडल स्कूल की तरह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा चयनित विद्यालयों को प्रति विद्यालय का अलग से बजट आवंटित किया जाएगा। चयनित इन विद्यालयों में कक्षाओं का विस्तार भी होगा। इस योजना के तहत चयनित विद्यालयों में प्ले ग्रुप से लेकर इंटरमीडिएट तक की कक्षाएं संचालित करने की योजना है। फिलहाल इन विद्यालयों में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक की पढाई हो रही है। पीएम श्री योजना के तहत चयनित विद्यालयों में एक मॉडल स्कूल जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

पलब्ध होंगी यह सुविधाएं

इन विद्यालयों में स्कूल भवन विस्तार के साथ ही डिजिटल क्लासरूम, डिजिटल लाइब्रेरी, डिजिटल लेबोरेट्री जैसी कई अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। वहीं चयनित विद्यालयों को विद्या समीक्षा केंद्र से जोडा जाएगा। इन विद्यालयों में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पठन-पाठन एवं सीखने सिखाने के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। पड़ाना एकीकृत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय का पीएम श्री योजना के तहत चयन किए जाने पर विद्यालय प्रधानाध्यापक श्रीवर्मा से लगाकर पूरे विद्यालय परिवार ने केंद्र सरकार एवं शिक्षा विभाग का आभार जताया है। ग्राम पंचायत सरपंच गोकुल प्रसाद दुगारिया का कहना था कि यह हम सब के लिए गर्व की बात है। प्रधानाध्यापक जगदीश प्रसाद वर्मा सहित विद्यालय के तारिक अंसारी, किरण सक्सेना, कालूराम पाटीदार, किशन सिंह मालवीय, रमेश पंवार, जीवन सिंह आदि ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।

इन आधार पर हुआ पड़ाना स्कूल का चयन

प्रधानाध्यापक वर्मा के प्रयासों से स्कूल का उन्न्यन हुआ है क्योंकि पीएम श्री स्कूलों के चयन के लिये 60 मानक निर्धारित किये गए हैं जिसमें पक्की इमारत, पेयजल सुविधा, लडके-लडकियों के लिए अलग-अलग शौचालय, खेल का मैदान, दिव्यांग बच्चों के लिये सुविधाएं आदि शामिल थी। यह सभी सुविधा श्रीवर्मा ने स्कूल में आगे बढ़कर करवाई और स्कूल का चयन हो सका।

यह होंगे चयनित स्कूल को लाभ

इन स्कूलों में नवीनतम तकनीक, स्मार्ट कक्षा, खेल और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। आदर्श विद्यालय में सभी छात्रों के लिए एक सुरक्षित, प्रोत्साहित करने वाले शैक्षिक वातावरण में सीखने एवं अलग अनुभव प्रदान करने वाली अच्छी ढांचागत व्यवस्था एवं समुचित संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही गई है। इसमें स्कूलों में उपस्थिति बढाना तथा बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया जाएगा। स्कूल ड्रॉप आउट में भी कमी लागने की कोशिश की जाएगी। ये स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने में मदद करेंगे और अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतरीन और अनुकरणीय स्कूल के रूप में सामने आएंगे। इनमें प्रैक्टिकल, समग्र, एकीकृत, वास्तविक जीवन की स्थितियों पर आधारित पढ;ाई कराई जाएगी। ये शिक्षकों के लिए भी काफी अहम होगा। इनमें स्मार्ट कक्षा, पुस्तकालय, कौशल प्रयोगशाला, खेल का मैदान, कंप्यूटर प्रयोगशाला, विज्ञान प्रयोगशाला आदि सभी सुविधाएं होंगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट