Mradhubhashi
Search
Close this search box.

100 फीसदी बीमा कराने वाला देश का पहला नगर बना शाहगंज, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की तारीफ

भोपाल/सीहोर। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा कराने के मामले में शाहगंज नगर पंचायत ने देश में अव्वल स्थान हासिल किया है। शाहगंज नगर 100 फीसदी प्रधानमंत्री बीमा कराने वाला देश का पहला नगर बन गया है। एक दिन पहले शाहगंज नगर के गौरव दिवस समारोह में शामिल होने आए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शाहगंज की तारीफ करते हुए बधाई दी है।
विकास यात्रा के दौरान कलेक्टर प्रवीण सिंह की पहल पर सुरक्षित सीहोर अभियान के तहत सभी पात्र नागरिकों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा कराने का अभियान चलाया गया। सुरक्षित सीहोर अभियान में शाहगंज नगर के सभी पात्र नागरिकों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा कराया गया है। शाहगंज नगर में एक दिन पहले गौरव दिवस कार्य्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सीएम चौहान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने नागरिकों को सुरक्षा बीमा कराने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि शाहगंज के सभी नगरवासियों ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा करा कर शाहगंज नगर को देश का पहला नगर बना दिया। गौरव दिवस समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान के अलावा प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभूराम चौधरी व सासंद रमाकांत भार्गव शामिल हुए।


नीयत और नीति से बदलती है तस्वीर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि यदि सरकार की नीयत और नीति दोनों ठीक हो तो तस्वीर और तकदीर बदलती है। प्रदेश में जनता की तकदीर और प्रदेश तस्वीर बदलने का महाअभियान चल रहा है। मेरी जिंदगी का मकसद हैए आपकी जिंदगी में खुशहाली लाना और इसके लिये मैं निरंतर कार्य कर रहा हूं। यदि आपकी जिंदगी खुशहाल होती हैए तो मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थकता है।


13 गांवों में भी पहुंचेगा नर्मदा जल
शाहगंज क्षेत्र में आज स्वामित्व योजना के पट्टे वितरित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री आवास योजना के पट्टों का भी शीघ्र वितरण होगा। क्षेत्र के जो 13 गांव नर्मदा पाइप लाइन से छूट गए हैं, उनके लिए 55 करोड़ रुपए की नई योजना बनाई जा रही हैए जिससे 3400 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। कोई खेत सूखा नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री चौहान ने शाहगंज क्षेत्र में नवीन नगर परिषद कार्यालय और कायाकल्प अभियान के अंतर्गत वार्डों में सीसी रोड निर्माण की घोषणा भी की।


प्रदेश के साथ शाहगंज के भी गौरव है सीएम
सांसद रमाकांत भार्गव ने मुख्यमंत्री चौहान को प्रदेश के साथ ही शाहगंज के विकास का शिल्पी निरूपित करते हुए उन्हें शाहगंज का गौरव बताया। सांसद भार्गव ने बुदनी विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि शाहगंज कस्बा आज नगर बना है। उन्होंने प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए जारी योजनाओं के लिए भी मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। गौरव दिवस समारोह में विख्यात गायिका सुश्री कविता पौडवाल ने भजनों और देश.भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री चौहान ने शाहगंज के गौरव दिवस पर 55 लाख 61 हजार रूपए की लागत से निर्मित अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही उन्होंने 2 करोड़ 93 लाख रूपए की लागत से बनी आधुनिक जिम और 130 फिट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ एवं ध्वज का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री चौहान ने 7 करोड़ 59 लाख रूपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 38 करोड़ 81 लाख रूपए के निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी किया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट