Mradhubhashi
Search
Close this search box.

CM को राखी बांधने भोपाल पहुंची प्रदेश भर की चयनित शिक्षिकाएं, मांगा यह उपहार

भोपाल।चयनित शिक्षकों का भोपाल में बड़ा आंदोलन चल रहा है। प्रदेशभर से आए सैकड़ों चयनित शिक्षक घंटों से BJP दफ्तर का घेराव कर रहे हैं। साथ ही नारेबाजी भी कर रहे हैं। CM शिवराज सिंह चौहान से उनकी मांग है कि उन्हें जल्द नियुक्ति दी जाए, ताकि वे परिवार का भरण-पोषण कर सके। नारेबाजी के दौरान कई महिलाएं रो पड़ीं और कुछ बेहोश भी हो गईं। चयनित महिला शिक्षक ‘हम होंगे कामयाब’ का नारा लगा रही हैं। महिलाओं ने मुख्यमंत्री से नियुक्ति की मांग को लेकर उठक-बैठक की तो कई महिलाएं सड़क पर नतमस्तक भी हो गईं। इस दौरान कुछ महिलाएं हाथों में राखी की थालियां सजाकर पहुंची हैं। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री को राखी बांधकर नियुक्ति पत्र तोहफा में लेकर जाऊंगी।

प्रदेश स्तर पर 15 से ज्यादा बार प्रदर्शन कर चुके हैं

चयनित शिक्षकों के प्रदर्शन को देखते हुए BJP ऑफिस के आसपास का इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। IPS स्तर के अधिकारी मोर्चा संभाले हुए हैं। वहीं 80 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान तैनात किए गए हैं, जो प्रदर्शनकारियों को समझा रहे हैं। चयनित शिक्षक मनोज रजौरिया ने कहा कि हम प्रदेश स्तर पर 15 से ज्यादा बार प्रदर्शन कर चुके हैं। हर बार हमें मंत्री और अधिकारियों के तरफ से आश्वासन मिलता है, लेकिन समय गुजर जाने के बाजवूद कोई कार्रवाई नहीं होती। इस बार हम बिना नियुक्ति पत्र के नहीं जाएंगे।

बीजेपी कार्यालय के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी

हालांकि सीएम को राखी बांधने के लिए भोपाल आने का कार्यक्रम पहले से ही तय था। इसीलिए पुलिस ने पहले से ही बीजेपी कार्यालय के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी। बीजेपी कार्यालय के बाहर पहले ही बैरेकेडिंग लगाई जा चुकी थी। महिला शिक्षकों को पुलिस ने बीजेपी कार्यालय में दाखिल होने से रोक दिया। पुलिस द्वारा रोके जाने पर महिलाएं सड़क पर ही बैठ गईं। प्रदेश भर से महिला शिक्षक आज अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर भोपाल पहुंची हैं। नियुक्ति में हो रही देरी को लेकर अपना प्रतीकात्मक विरोध जताने के लिए वे सीएम को राखी बांधने आई हैं।

चयनित शिक्षक पिछले दो सालों से अपनी नियुक्ति की राह देख रहे हैं

सीएम को राखी बांधने के बाद उन्हें गिफ्ट के तौर पर जल्द से जल्द बस नियुक्ति चाहिए। मध्य प्रदेश में करीब 30 हजार चयनित शिक्षक पिछले दो सालों से अपनी नियुक्ति की राह देख रहे हैं। सरकारी लेट लतीफी के विरोध में चयनित शिक्षकों ने कई मर्तबा प्रदर्शन भी किया है। हाल ही में चयनित शिक्षकों के एक समूह ने राजधानी भोपाल स्थित लोक शिक्षण संचालनालय में कान पकड़कर सांकेतिक विरोध भी किया था।

सीएम इस मामले को लेकर सक्रिय और संवेदनशील हैं

मालूम हो कि चयनित शिक्षकों की बीच में लटकी नियुक्ति को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने हाल ही में यह बयान दिया था कि राज्य सरकार इन शिक्षकों की नियुक्ति जल्द करने को लेकर प्रयासरत है। वीडी शर्मा ने कहा था कि खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान इस मामले को लेकर सक्रिय और संवेदनशील हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट