Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Seema Haider: UP Police ने सीमा हैदर को हिरासत में लिया, पाकिस्तानी नेटवर्क पर संदेह, गिरफ्तारी भी हो सकती

Seema Haider: UP Police ने सीमा हैदर को हिरासत में लिया, पाकिस्तानी नेटवर्क पर संदेह, गिरफ्तारी भी हो सकती

Seema Haider Detained in Greater Noida

UP Police detained Seema Haider: पाकिस्तान से आकर कथित प्रेमी सचिन के साथ नोएडा में रह रही सीमा हैदर को उत्तर प्रदेश एटीएस ने हिरासत में ले लिया। यूपी एटीएस (ATS) सादे लिबास में आज दो बार सचिन(Sachin) के घर गई और सीमा (Seema Haider) को लेकर मुख्यालय पहुंची। दरअसल, आईबी (IB) से यूपी पुलिस (Up Police) को सीमा से संबंधित कुछ सुराग मिले हैं। इसके बाद यूपी पुलिस हरकत में आ गई है।

बताया जा रहा कि सीमा (Seema Haider) की गिरफ्तारी भी हो सकती है। IB से मिले इनपुट के बाद यूपी एटीएस ATS ने सोमवार सुबह से ही सचिन के गांव रबुपुरा में डेरा डाले था। करीब दो महीने पहले पाकिस्तान (Pakistan) के कराची निवासी सीमा हैदर (Seema Haider) अपने चार बच्चों के साथ नेपाल (Nepal) के रास्ते भारत में दाखिल हो गई थी। राजधानी दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा( Greater Noida) के रबुपुरा गांव में सचिन मीणा से शादी कर उसके साथ रह रही है। शुरुआत में भी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा हैदर, उसके कथित पति सचिन मीणा (Sachin Meena) और सचिन (Sachin) के पिता को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद सभी जमानत पर थे।

सचिन और सीमा हैदर ने जैसा की सबको बताया है कि दोनों 2019 से ऑनलाइन पबजी खेल रहे थे। सीमा हैदर का पति (Seema Haider Husband) गुलाम हैदर (Ghulam Haider) दुबई में नौकरी करता है। इसी दौरान सीमा और सचिन गेम खेलते-खेलते एक-दूसरे को दिल दे बैठे। दोनों ने नेपाल (Nepal) में मुलाकात की थी।

सीमा का भाई है पाकिस्तानी सैनिक
IB के इनपुट के मुताबिक सीमा हैदर का भाई पाकिस्तान आर्मी में सैनिक है। आईबी के इनपुट के बाद भारत की सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। एटीएस (ATS) सीमा (Seema Haider) से सख्त पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट