Mradhubhashi
Search
Close this search box.

PUBG पर प्यार, पाकिस्तान छोड़ भारत आकर सचिन से की शादी, सीमा हैदर अब सावन का व्रत रख रही

PUBG पर प्यार, पाकिस्तान छोड़ भारत आकर सचिन से की शादी, सीमा हैदर अब सावन का व्रत रख रही

PUBG Sachin and Seema Love Story: सीमा और सचिन। ये दोनों भारत ही नहीं नेपाल और पाकिस्तान का भी हर शख्स जान रहा है। इन दोनों की लव स्टोरी पाकिस्तान भाया नेपाल होकर भारत तक पहुंची। पाकिस्तान की सीमा गुलाम हैदर की पबजी पर भारत के सचिन से दोस्ती हुई थी। दोनों की बातचीत प्यार में बदल गई और पिछले हफ्ते दोनों नोएडा में पकड़े गए।

पुलिस की जांच में पता चला की सीमा हैदर पाकिस्तान से भागकर नेपाल के रास्ते भारत पहुंची। यहां नोएडा में सचिन से शादी करके वह सीमा बन गई। दोनों साथ रह रहे हैं। सीमा अब हिंदू बन चुकी है। दो दिन पहले ही सीमा ने सावन माह का सोमवारी व्रत भी रखा है।

सीमा ने सचिन को पाने के लिए अपना परिवार छोड़ा, देश छोड़ा, धर्म छोड़ा और जेल का टॉर्चर भी बर्दाश्त की। हालांकि भारत की सुरक्षा एजेंसी इसे संदेह की नजर से देख रही है। यह पाकिस्तानी साजिश का हिस्सा हो सकता है, क्योंकि खुद को 5वीं पास बताने वाली सीमा फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती है। कंप्यूटर की बारीक जानकारी है।

पाकिस्तान में बार-बार प्रेग्नेंट होना मजबूरी
सीमा बताती हैं कि उनका पूर्व पति गुलाम हैदर उसे प्रताड़ित करता था। फिर वह सऊदी चला गया। वहां जाने के बाद वह अपनी पत्नी यानी सीमा के चरित्र पर शक करता था। सीमा ने कहा कि पाकिस्तान औरतों के लिए बार-बार प्रेग्नेंट होना मजबूरी है। मर्जी या प्यार नहीं है। उसका शौहर बच्चों को प्यार की निशानी कह रहा है पर बच्चे पैदा करना प्यार की निशानी कैसे हो? उसके पति ने कॉल पर ही उसे तीन तलाक दे दिया था।

औरतों पर बहुत पाबंदियां
सीमा ने कहा कि पाकिस्तान में औरतों पर तमाम पाबंदियां हैं। औरतें वहां कोई काम नहीं कर सकती। सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर सकती। मैं तलाक के बाद पूरे दिन अपने पिता के घर में बच्चों को पालती रहती थी। 2020 में उसे स्मार्टफोन मिला। इसके बाद वह इस पर इंटरनेट चलाना शुरू की। इसके बाद छिप-छिपकर इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर वीडियो बनाने लगी। बेटे के साथ फ्री फायर गेम खेलती थी। इसी बीच उसे पबजी गेम के बारे में पता चला। वह पबजी पर मारिया खान के नाम से अकाउंट बना ली। इसी दौरान सचिन द्वारा उसे गेम खेलने की रिक्वेस्ट आई। गेम के दौरान बातचीत में पता चला की सचिन इंडिया से है। फिर नंबर एक्सचेंज हुए। व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर बातें होने लगी। सचिन ने उसे हिंदी भी सिखाई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट