Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Bengaluru Meeting of Opposition Parties: बेंगलुरु पहुंचीं 26 पार्टियां, सोनिया, राहुल, अखिलेश समेत ये दिग्गज भी जुटे

Bengaluru Meeting of Opposition Parties: बेंगलुरु पहुंचीं 26 पार्टियां, सोनिया, राहुल, अखिलेश समेत ये दिग्गज भी जुटे

Opposition Unity: लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ी पार्टी को हराने के लिए मंगलवार को होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए विपक्षी दलों का Bengaluru में जमावड़ा लगने लगा है। आज कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंच चुके हैं। तृणमूल कांग्रेस (TMC) की अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी आज देर शाम तक पहुंच जाएंगी।

शरद पवार कल बैठक में शामिल होंगे। Bengaluru में बैठक मंगलवार की सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। इससे पहले सोनिया ने आज शाम डिनर पर सभी विपक्षी नेताओं को बुलाया है। बैठक से तेलंगाना के मुख्यंमत्री के चंद्रशेखर राव, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्‌डी, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दूरी बना ली है। दूसरी ओर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने भी मंगलवार को दिल्ली में NDA की बैठक बुलाई है। इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

सूत्रों बताते हैं कि विपक्ष दलों की बैठक के एजेंडे में तीन मुख्य मुद्दों पर चर्चा होगी। पहला मुद्दा लोकसभा चुनाव में विपक्ष की एकजुटता होगा। दूसरा सीट शेयरिंग और तीसरा मुद्दा UPA का नया नाम तय करना होगा। इसके साथ ही यूनिफॉर्म सिविल कोड, मणिपुर हिंसा, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा की पार्टियों को तोड़ने की स्ट्रैटजी पर चर्चा की जाएगी।

Bengaluru Meeting of Opposition Parties: बेंगलुरु पहुंचीं 26 पार्टियां, सोनिया, राहुल, अखिलेश समेत ये दिग्गज भी जुटे
Bengaluru Meeting of Opposition Parties: बेंगलुरु पहुंचीं 26 पार्टियां, सोनिया, राहुल, अखिलेश समेत ये दिग्गज भी जुटे

विपक्षी दलों की पिछली बैठक में 17 विपक्षी दल हुए थे शामिल

विपक्षी दलों की पहली बैठक में 17 पार्टियां शामिल हुईं थीं। इस बार 8 और पार्टियों को बेंगलुरु बैठक में बुलाया गया है। बता दें पहली बैठक 23 जून को पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुलाई थी। इसमें जनता दल यूनाइटेड (JDU), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), आम आदमी पार्टी (AAP), द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK), तृणमूल कांग्रेस (TMC), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्सिस्ट CPM, CPI (ML), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP), नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), सपा, JMM और NCP के नेता मौजूद थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट