Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Patwari Exam: चयनित पटवारी पहुँचे भोपाल बोले “हमारी क्या गलती”

Patwari Exam: चयनित पटवारी पहुँचे भोपाल बोले "हमारी क्या गलती"

Patwari Exam: हाल ही में घोषित पटवारी परीक्षा में चयनित पटवारीयों ने आज भोपाल के नीलम पार्क में दिया धरना

भोपाल – मध्यप्रदेश में सालों बाद आयोजित हुई पटवारी (Patwari) भर्ती परीक्षा पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है परीक्षा परिणाम सामने आने के बाद भर्ती प्रक्रिया में आए नए सियासी मोड़ ने और तूल पकड़ लिया है,विवादों के बीच पटवारियों (Patwari) की भर्ती परीक्षा पर रोक बरकरार है।

भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगने से चयनित अभ्यर्थी त्रस्त होकर सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं…

भोपाल के नीलम पार्क में पटवारी (Patwari) भर्ती परीक्षा में सिलेक्टेड कैंडिडेट्स ने आज हाथों में तख्तियां थामकर प्रदर्शन किया सिलेक्टेड कैंडिडेट्स ने कहा कि वे प्रदर्शनकारी नहीं बल्कि बेरोजगार छात्र हैं

उन्होंने मांग कि है कि शिवराज सरकार अपने वादे को निभाए और 15 अगस्त तक ज्वाइनिंग दे, सिलेक्टेड कैंडिडेट्स का कहना था कि कुछ लोगों की गलती की सजा 9 हजार चयनित अभ्यर्थियों को दिया जाना गलत है उन्होंने काफी मेहनत करके ये परीक्षा पास की है।

घर वालों को उनसे काफी उम्मीदें है, यदि अब भी उन्हें नियुक्ति नहीं मिली तो ये उनके साथ अन्याय होगा चयनित अभ्यर्थियों का आरोप है कि पटवारी भर्ती परीक्षा मामले में राजनीति हुई है

लेकिन इस राजनीति के कारण हम अपना भविष्य खराब नहीं होने देंगे यदि कहीं कोई गड़बड़ी हुई है तो उसकी जांच होना चाहिए ,जांच के बाद जो दोषी मिले उसे सजा भी हो ,लेकिन इसके लिए पूरी भर्ती प्रक्रिया को रोकना ठीक नहीं है

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट