Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Patwari Exam: सूटकेस में नोट भरकर कर्मचारी चयन बोर्ड दफ्तर पहुंचे छात्र बोले ” हमें पटवारी बना दो”

patwari सूटकेस में नोट भरकर कर्मचारी चयन बोर्ड दफ्तर पहुंचे छात्र बोले हमें पटवारी बना दो

Patwari Exam: सूटकेस और गुल्लक में नक़ली करेंसी के नोट रखकर किया अनोखा प्रदर्शन, देखें वीडिओ

भोपाल – जब से पटवारी (Patwari)भारती का रिजल्ट घोषित हुआ तभी से मप्र में संग्राम छिड गया है ,छात्र हित के संगठनो और छात्रों ने पटवारी (Patwari) भर्ती में घोटाले की आशंका जताते हुए लामबंद हुए NEYU के बैनर तले पूरे राज्य मे विरोध के स्वर उठे और कल इसी संगठन के नेत्रतत्व में पूरे प्रदेश में जिलेस्तर पर छात्रों द्वारा ज्ञापन सोपे गए

आज भोपाल में काँग्रेस के छात्र संगठन एनसयूआई (NSUI) द्वारा अनोखा प्रदर्शन किया गया एनसयूआई (NSUI) ने पटवारी (Patwari) भर्ती घोटाले को लेकर सड़क पर उतरी सूटकेस और गुल्लक में नकली नोटो की करेंसी लेकर पहुंचे एनएसयूआई के पदाधिकारी बड़ी संख्या में एनएसयूआई(NSUI) पदाधिकारी का कर्मचारी चयन बोर्ड दफ्तर तक मार्च करते हुए पहुंचे

प्रदर्शन के दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे और बोले “पैसे लेके हमे भी पटवारी बना दो”
प्रदर्शन में एनएसयूई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे, भोपाल जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोनू सक्सेना मौजूद रहे

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट