Mradhubhashi
Search
Close this search box.

विधानसभा चुनाव में सेक्टर मोबाइल में लगे पुलिस अधिकारियों का दूसरे दिन का प्रशिक्षण संपन्न हुआ

विधानसभा चुनाव में सेक्टर मोबाइल में लगे पुलिस अधिकारियों का दूसरे दिन का प्रशिक्षण संपन्न हुआ

आशीष यादव/धार – धार जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे वैसे वैसे प्रशासन भी अपनी तैयारियां पूरी कर रहा है इसी क्रम में आज धार पुलिस व अन्य विभाग के अधिकारियों ने बैठक कर चुनाव को लेकर चर्चा की बता देकी विधानसभा चुनाव का दौर शुरू हो चुका है जिले की 179 सेक्टर पुलिस मोबाइल में लगे अधिकारियो को तीन दिवसीय चुनाव प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन 87 अधिकारीयो ने भाग लिया.

जिसमे पुलिस अधीक्षक ममनोज कुमार सिंह के द्वारा अधिकारियो को बताया कि आपको क़ानून का ज्ञान अच्छी तरह होना चाहिए ताकि आप चुनाव सम्बंधित अपराधों का सफलतापूर्वक निराकरण कर सकेंगे, आगामी दिनों में सेक्टर पुलिस अधिकारियो की सेक्टर मजिस्ट्रेट के सांथ समन्वय बैठक कर संयुक्त प्रशिक्षण भी दिया जाना है यह सभी को बताया ।पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम अभी लगातार चलता रहेगा जब तक कि जिले का हर एक पुलिस कर्मी प्रशिक्षित न हो जाए।

जिला निर्वाचन कार्यालय से जिले के मास्टर ट्रेनर गजेंद्र उज्जैनकर और शेखर जैन द्वारा सेक्टर पुलिस अधिकारी के कर्तव्य, कानूनी प्रावधान, तकनिकी बिंदु, सेक्टर मजिस्ट्रेट के सांथ तालमेल और मतदान शुरू होने के 72घंटे पहले से लेकर मतदान पेटी स्ट्रांग रूम में जमा होने तक की ड्यूटी के सम्बन्ध में बहुत विस्तार से बताया.प्रशिक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बाकलवार सहित रक्षित निरीक्षक पुरुषोत्तम बिश्नोई, यातायात प्रभारी रोहित निक्कम आदि कर्मचारी मौजूद थे

विधानसभा चुनाव में सेक्टर मोबाइल में लगे पुलिस अधिकारियों का दूसरे दिन का प्रशिक्षण संपन्न हुआ
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट