Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Dhar News: बारिश की आस में किसान, अब तो बरसो बदरा

Dhar News: बारिश की आस में किसान, अब तो बरसो बदरा

उमस व गर्मी से हो रहा लोगों का बुरा हाल और कितने दिन करना पड़ेगा बदरा इंतजार

फसलो को भी बारिश की आवश्यकता, तालाब खाली किसान चिंतित

आशीष यादव/धार – बारिश की लुका छिपी के बीच एक बार फिर किसान परेशान है करीब दो से तीन सप्ताह से बारिश न होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं। जुलाई के पूरे महीने में दो से तीन बार ही अच्छी बारिश हुई। अगस्त आधा बीतने को आया मगर तीन सप्ताह से बारिश नहीं होने से फसलों को भी नुकसान होने लगा है। कुछ दिन से चल रह लम्बी हवा ने बारिश की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। फसलों को नुकसान से बचाने के लिए किसान बारिश के इंतजार में टकटकी लगाए बैठे हैं।

सामान्य तौर पर 15 जुलाई तालाब भर जाते है मगर अभी खाली है। लेकिन इस बार जुलाई के महीने में दो से तीन,बार बारिश हुई, उसके बाद बदरा नहीं बरसे। बारिश नहीं होने से फसलें बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। वही पर्याप्त बारिश नही होने से खेतों में बारिश की दरकार है वही कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार फिर मानसून ने शह से मुंह मोड़ लिया है। बारिश न होने से सूर्य नारायण की तीखी किरणों से गर्मी का पारा फिर चढ़ने लगा है।

इधर मौसम विभाग की माने तो इस सप्ताह में बारिश संभावना है। अभी बारिश नही होने की वजह से किसान फिर आसमान ताकने को मजबूर हो गए हैं। जिले में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद अब मानसून ने ब्रेक ले लिया है। जिले के सभी हिस्सों में फिलहाल बारिश का सिलसिला थमा गया है जिले में अभी तक 13 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है और जलस्तर तक नही बड़ा। जिले के सभी नदी नालें भी खाली पड़े और उनमें पर्याप्त पानी नहीं है।

पहले हुई अच्छी बारिश के चलते हरियाली छाई हुई है, तो वहीं आमजन ने भी राहत महसूस की है। इतना ही नहीं लगभग जिले में अपनी अपनी जरूरत का वर्षा जल भी आ गया है लेकिन मानसून का असर कमजोर होते ही गर्मी के साथ उमस बढ़ने लगी है ।शुक्रवार को दिन में पारा भी 27 डिग्री पार हो गया। इधर मौसम विभाग ने दो चार दिन में व इस सप्ताह में स्थितियां बनी रहने का पूवार्नुमान लगाया है।

दिनभर हल्के बादल छाए होने के बावजूद अधिकांश समय धूप खिली रही। इससे दिन में तापमान आधा डिग्री सेल्सियस बढ़ गया । आने वाले दिनों में लगेगी बारिश की झड़ी मौसम विभाग की माने तो फिलहाल प्रदेश में ऐसा कोई सिस्टम बनता नजर नहीं आ रहा, जिसके चलते झमाझम बारिश की उम्मीद की जा सके लेकिन आगामी 20 अगस्त के बाद अच्छा खासा सिस्टम बनने से जिले में एक बार फिर बारिश की झड़ी लगेगी। जिले के अधिकांश हिस्सों में अगस्त के तीसरे सप्ताह से झमाझम बारिश की संभावना है।

किसान कर रहे दवाई व मजदूरों से निदाई:

बारिश बन्द होने के बाद मौसम साफ हुआ है तो दूसरी और किसान अपने खेतों में दवाइयों का स्प्रे कर रहे हैं वहीं अधिकांश किसान कीटनाशक इल्ली नाशक के प्रकोप की दवाई खेतों में डाल रहे हैं वही किसान बसंती लाल यादव ने बताया कि अभी पानी गिरने की कोई आस नहीं देख रहे है तो हम अपनी फसलों में दवाई छिड़कने का काम कर रहे हैं आने वाले दिनों में बारिश होती है तो फसलों को फायदा मिलेगा कई किसान खेतों में मजदूर भी चला रहे हैं जिससे खेतो में उगा खरपतवार निकल जाए। बारिश होती है तो फसल और ज्यादा अच्छे उत्पादन होने की उम्मीद बन रही है।

गर्मी के कारण प्रकोप

वहीं बारिश नही होने के साथ ही खेतों में बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ने लगा है वहीं खेतों में बीमारियां भी दिखने लगी है वहीं खेतों में गर्मी के कारण किसानों को भी सतर्क रहने की जरूरत है वही कृषि वैज्ञानिक डॉ जीएस गठिया ने बताया हैं गर्मी के कारण रस चूसक कीटो का प्रकोप बढ़ेगा जैसे सफेद मक्खी, मच्छर आदि बीमारियां व कीटो का प्रकोप बढेगा वही किसान कीटनाशक का छिड़काव समय-समय पर करें जिससे बीमारियों पर किसान लगाम लगा सके

बड़ा सिस्टम एक्टिव नहीं

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी कोई बड़ा सिस्टम नहीं है। बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया बना है, अगर कोई मूवमेंट प्रदेश की ओर होता है तो अगले दो तीन दिन में पूर्वी मप्र में अच्छी बारिश दिखाई दे सकती है, साथ ही पश्चिमी मप्र में भी बारिश हो सकती है, इसका कितना असर रहेगा, इसकी स्थिति इस सिस्टम के आगे बढ़ने के बाद ही पता चलेगा। इस समय मानसून ट्रफ भी हिमालय की तराई में है।

उत्पादन पर पढ़ेगा प्रभाव:

लेकिन बारिश के बिना फसलें प्रभावित हो रही है। अत्यधिक गर्मी के कारण सोयाबीन में रोग लगने की संभावना बढ़ गई है। तने से ऊपर पत्तियों में लगी कीट एवं रोग साफ नहीं होते। किसानों का कहना है कि अगर जल्द ही बारिश नहीं हुई तो फसलों की उत्पादकता पर बुरा असर पड़ेगा।
देवीलाल यादव किसान सकतली

बहुत दिनों से बारिश नहीं हुई:

अभी फसलों में फूल की अवस्था है इस समय बारिश की आवश्यकता ज्यादा रहती है समय रहते अगर बारिश नहीं हुई तो फूलों पर इसका प्रभाव पड़ेगा जिससे फली कम होगी वह उत्पादन पर भी इसका प्रभाव ज्यादा देखने को मिलेगा पहले ही बारिश नहीं होने से किसान परेशान है
दिलीप डोडिया किसान अनारद

एक दो दिन में उम्मीद

जिले में अभी बारिश सामान्य से कम है फसलों को बारिश की आवश्यकता है वही दो तीन दिन में बारिश होने की उम्मीद है अभी जिले में 17 इंच बारिश हुई है
ज्ञानसिंह मोहनिया उपसंचालक कृषि विभाग धार

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट