Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सरगम कौशल ने जीता मिसेज वर्ल्ड का खिताब, 21 साल बाद देश में लौटा ताज तो चहक उठीं पुरानी विनर

भारत ने 21 साल बाद ‘मिसेज वर्ल्ड’ का ताज अपने सिर पर सजा लिया है. ये खिताब भारत की सुंदरी सरगम कौशल ने अपने नाम किया है. आज की बड़ी ख़बर में सरगम कौशल और मिसेज वर्ल्ड से जुड़ी ऐसी बातें जो कम ही लोग जानते हैं।

लास वेगास में आयोजित हुआ ‘मिसेज वर्ल्ड 2022’ पीजेंट में सरगम कौशल ने 63 देशों से आईं खूबसूरत हसीनाओं को पीछे छोड़ते हुए ये खिताब जीता है. उनकी इस जीत के साथ ही भारत का सिर फक्र से ऊंचा हो गया है. सरगम कौशल ने अपने जीवन के इस सबसे खूबसूरत पल की झलक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. खिताब लेते वक्त

उनके आंखों में आंसू थे. सरगम ने इमोशनल मोमेंट की झलक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “लंबा इंतजार खत्म हुआ, हमारे पास 21 साल बाद ताज वापस आया है!”

‘मिसेज वर्ल्ड 2022’ सरगम कौशल जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं. इंगलिश लिटरेचर में उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. इसके अलावा बतौर टीचर विशाखापट्टनम के एक स्कूल में भी उन्होंने काम किया है. एक्ट्रेस ने बाद में टीचर के प्रोफेशन को छोड़ मॉडलिंग की दुनिया में अपना कदम रखा था. भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर आदित्य मनोहर शर्मा से उन्होंने शादी की है. बता दें कि भारत में लंबे इंतजार के बाद ‘मिसेज वर्ल्ड’ का खिताब आया है.

बता दे सबसे पहले डॉ अदिति गोवित्रीकर ने 21 साल पहले 2001 में इसका ताज अपने सिर सजाया था. इस साल ‘मिसेज वर्ल्ड 2022’ की वो जज के रूप में नजर आईं थीं.

अदिति ये क्राउन जीतने वाली पहली भारतीय महिला थीं। अदिति एक एक्ट्रेस भी हैं, उन्होंने भेजा फ्राई, दे दना दन, स्माइल प्लीज जैसी कई फिल्मों में काम किया है। 2022 के पेजेंट में अदिति ज्यूरी मेंबर में शामिल हुई थीं।

बता दें कि मिसेज वर्ल्ड दुनिया का पहला ऐसा ब्यूटी प्रतियोगिता है जिसमें शादीशुदा महिलाएं हिस्सा ले सकती हैं। इसकी शुरूआत साल 1984 में हुई थी। पहले इसका नाम मिसेज अमेरिका था, जिसे बाद में मिसेज वुमन ऑफ द वर्ल्ड कर दिया गया था। पहला मिसेज वर्ल्ड का खिताब श्रीलंका की रोजी सेनायायाके ने जीता था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट