Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मध्यप्रदेश में महापौर, अध्यक्ष और पार्षदों का वेतन दोगुना बढ़ा

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने नगर निगम, नगर पालिका ओर नगर परिषदों के महापौर,अध्यक्ष और पार्षदों के वेतन को दोगुना कर दिया है। राजधानी भोपाल में सोमवार को मोतीलाल नेहरू स्टेडिय में आयोजित नवनिवार्चित जनप्रतिनिधियों के लिए कार्यशाला सह सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महत्वपूर्ण मंत्र भी दिए। मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि पार्षदों की जिम्मेदारी मेयर और अध्यक्ष से अधिक बड़ी है। मुख्यमंत्री और मंत्री आपके कारण ही अच्छा काम कर पाएंगे। इसलिए धैर्य व उत्साह से हमेशा भरे रहना। सीएम ने कहा कि जनता को सफाई, बिजली, पानी आदि संबंधी कोई भी कष्ट होगा, तो सबसे पहले पार्षद के पास लोग पहुंचते हैं। आप सदैव उत्साह के साथ जनता की सेवा करें।

अब इतना मानदेय और भत्ते

मुख्मयंत्री ने बताया कि नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने 10 लाख से अधिक आबादी वाले नगरीय निकायों में महापौर का मानदेय 20 हजार रुपए प्रतिमाह और पांच हजार रुपए भत्ता, अध्यक्ष का मानदेय 15 हजार रुपए प्रतिमाह और चार हजार रुपए भत्ता, पार्षद का मानदेय 10 हजार रुपए किए जाने का प्रस्ताव रखा था। अब उपाध्यक्ष को दो हजार रुपए की जगह चार हजार रुपए मानदेय और सत्कार भत्ता आठ सौ रुपए से बढ़ाकर डेढ़ हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा। पार्षद को एक हजार 800 रुपए के स्थान पर तीन हजार रुपए दिए जाएंगे। प्रति बैठक भत्ता 195 रुपए के स्थान पर तीन सौ रुपये होगा, जो प्रतिमाह 900 रुपए से अधिक नहीं होगा। इसी तरह नगर परिषद के अध्यक्ष का मानदेय दो हजार 400 रुपए से बढ़ाकर साढ़े तीन हजार किया जाएगा। इन्हें सत्कार भत्ता प्रतिमाह साढ़े चार हजार रुपए देने का प्रस्ताव है। उपाध्यक्ष का वेतन तीन हजार रुपए मानदेय और सत्कार भत्ता एक हजार 200 रुपये दिया जाएगा। पार्षदों को दो हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय बढ़ाकर चार हजार मिलेगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट