Aaj Ka rashifal: ग्रह-नक्षत्रों की चाल पर आधारित फलादेश दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) है। इसमें सभी राशियों का दैनिक भविष्यफल विस्तार से होता है। ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में राशिफल के जरिए विभिन्न काल-खंडों से जुड़ी भविष्यवाणी की जाती है। दैनिक राशिफल हर दिन की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है। 5 सितंबर यानी मंगलवार को धनु और कर्क राशि के जातक बेहद सतर्क रहें। किसी को पार्टनर बनाएं तो उसके बारे में पूरी जांच-पड़ताल कर लें। मीन राशि के लोग कार्यस्थल पर बहसबाजी में बिल्कुल नहीं पड़ें।
मेष (Aries) Rashifal
आपके लिए दिन सामान्य रहने वाला है। अपने आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ें, तभी रुके हुए काम पूरे हो सकेंगे। आपको परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा। नए मकान, वाहन, दुकान, प्लाट आदि खरीदने का सपना पूरा होगा। कार्यक्षेत्र में मन मुताबिक लाभ मिलेगा। कई स्रोतों से आय होगी। संतान पक्ष से कोई खुशखबरी मिल सकती है।
वृष (Taurus) Rashifal
आपके लिए दिन बहुत ही सोच-विचार कर निर्णय लेने वाला रहेगा। जरूरी कामों को धैर्य रखकर निपटाएं तो बेहतर रहेगा। बिजनेस संबंधित कोई डील लंबे समय लटकीथी तो वह आज फाइनल हो सकती है। कोई भी निर्णय लेने से पहले दिल व दिमाग की सुनें, तभी आगे बढ़ें। जीवनसाथी से बहसबाजी में नहीं पड़ें। परिवार के सदस्यों के साथ मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
मिथुन (Gemini) Rashifal
आपके लिए दिन धन संबंधित मामलों में अच्छा रहेगा। घर-परिवार में किसी बात को लेकर वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो तो आप दोनों पक्षों के सुनकर निर्णय लें। रुपए-पैसों से संबंधित कोई डील बहुत सावधानी से निपटाएं। घर में नए मेहमान का आगमन हो सकता है। शीघ्रता व भावुकता में निर्णय लेने से बचें। जरूरी जानकारी अजनबी से शेयर नहीं करें।
कर्क (Cancer) Rashifal
आपके लिए दिन किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। कुछ धन डूबा हुआ था तो वह वापस मिल सकता है। किसी नए काम की शुरुआत करने से पहले अनुभवी व्यक्तियों से बातचीत करें। बिजनेस में पार्टनर बनाने से पहले उसकी पूरी जांच करनी होगी। आपके साथ धोखा हो सकता है। गुरुजनों का पूरा साथ मिलेगा। विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।
सिंह (Leo) Rashifal
आपके लिए सेहत के लिहाज से दिन कमजोर रहने वाला है। सेहत के प्रति सचेत रहें। कार्यक्षेत्र में काफी संघर्षों के बाद हार का सामना करना पड़ सकता है। विद्यार्थी किसी परीक्षा को लेकर फैसला जल्दबाजी में लिया तो वह समस्या बन सकता है। माता-पिता को किसी धार्मिक यात्रा पर ले जाने के लिए सुविचार कर सकते हैं ।
कन्या (Virgo) Rashifal
आपके लिए दिन परोपकार के कार्य से जुड़कर नाम कमाने वाला रहेगा। भाई-बहनों से खूब पटेगी। शत्रु काम में अड़चन डालने की कोशिश करेंगे। आपके हाथ कार्यक्षेत्र में सफलता लगती- लगती रह जाएगी। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है।
तुला (Libra) Rashifal
आपका मन किसी बात को लेकर इस दिन परेशान रहेगा। कार्यक्षेत्र में बहुत मेहनत व लगन से काम करें, तभी सफलता मिलेगी। जीवनसाथी के साथ कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे। संतान पक्ष से आशुभ सूचना मिल सकती है। परिवार का कोई सदस्य किसी वस्तु के लिए फरमाइश करें तो बजट देखकर काम करें। परिवार के लोगों के साथ कुछ समय बिताएंगे।
वृश्चिक (Scorpio) Rashifal
आपके लिए दिन लंबे समय से चली आ रहीं समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। बड़े निवेश को करने से पहले बहुत सोच-विचार करें। आपको भरपूर मात्रा में परिवार के सदस्यों की मदद मिलेगी। नौकरी की तलाश में भटक रहे लोगों को कुछ और समय परेशान होना होगा। विद्यार्थी आज इधर-उधर के कामों के कारण पढ़ाई-लिखाई से ध्यान हटा सकते हैं। आर्थिक स्थिति को लेकर कोई चिंता थी तो वह दूर होगी।
धनु (Sagittarius) Rashifal
आपके लिए दिन कामकाज के मामले में कमजोर रहेगा। कामकाज से तनाव बना रहेगा, जिस कारण काम करने में मन खूब लगेगा। किसी को धन उधार दिया था तो वह वापस मिल सकता है। अपने किसी मित्र की मदद के लिए आगे आएंगे। बिजनेस कर रहे लोग दूसरों पर भरोसा बहुत सोच-विचारकर करें।
मकर (Capricorn) Rashifal
आपके लिए दिन मेहनत से काम करने वाला रहेगा। जीवनसाथी के कॅरियर को लेकर समस्या थी तो वह दूर होगी। कारोबार में खूब मेहनत करनी होगी। बिजनेस कर रहे लोग सफलता की सीढ़ी चढ़ेंगे। परिवार में कोई सदस्य आपसे मन में चल रही किसी बात को लेकर बात कर सकता है।
कुंभ (Aquarius) Rashifal
यह दिन आपके प्रभाव में वृद्धि लाएगा। किसी परिजन की मदद के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम कर सकते। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। नौकरी वालों के वेतन वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से प्रशंसा सुनकर हैरान रहेंगे।
मीन (Pisces) Rashifal
आपके लिए दिन परोपकार के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने वाला रहेगा। अपने से ज्यादा औरों के कामों की चिंता सताएगी। किसी को बिना मांगे सलाह नहीं दें। कुछ सहकर्मियों से तालमेल बनाकर रखें, तभी कार्यक्षेत्र में काम कम समय से पूरे हो सकेंगे। अधिकारियों से किसी बात को लेकर बहसबाजी में नहीं पड़े।