Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Monsoon Update: 6-7 सितंबर से शुरू होगा बारिश का दौर, इतने तक होगी वर्षा

MP Mansoon Update: 6-7 सितंबर से शुरू होगा बारिश का दौर, इतने तक होगी वर्षा

MP Today Monsoon: बंगाल की खाड़ी से सिस्टम एक्टिव होने के कारण मध्य प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो सकता है। 6-7 सितंबर से बारिश शुरू होगी। यह 18-19 सितंबर तक जारी रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक जबलपुर, रीवा, सागर और शहडोल संभाग के जिलों (अनूपपुर, बालाघाट, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, निवाड़ी, पन्ना, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़ और उमरिया) में मध्यम से बारिश होने की संभावना है।

IMD भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह का कहना है कि मानसून (Monsoon) ब्रेक खत्म होने को है। 6 से 7 सितंबर तक लो प्रेशर एरिया सक्रिय हो सकता है। इससे मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में मध्यम से भारी बारिश (Monsoon) हो सकती है। अन्य हिस्सों में भी मौसम बदलेगा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकतर इलाकों में धूप-छांव वाला मौसम (Monsoon)रहेगा। भोपाल में बादल रहेंगे। जबलपुर में बूंदाबांदी हो सकती है। पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं बारिश होने के आसार हैं। ग्वालियर, इंदौर में गर्मी रह सकती है।

MP Monsoon Update: 6-7 सितंबर से शुरू होगा बारिश का दौर, इतने तक होगी वर्षा

Monsoon Update: इन 10 जिलों में सूखे की आशंका

कम बारिश (Monsoon) होने की वजह से राजधानी भोपाल के आसपास के 10 जिलों- विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, राजगढ़, गुना, अशोकनगर व सागर में सूखे की आशंका है। इन जिलों में औसत से 40 फीसदी कम बारिश हुई है। इसका असर खरीफ फसलों पर पड़ रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 30 फीसदी फसल खराब होने की आशंका है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट