Mradhubhashi
Search
Close this search box.

SBI में लेन-देन होगा बेहद आसान, eRupee by SBI एप बनेगा करोड़ों ग्राहकों का सहारा

SBI में लेन-देन होगा बेहद आसान, eRupee by SBI एप बनेगा करोड़ों ग्राहकों का सहारा

SBI eRupee: भारतीय स्टेट बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। एसबीआई ने कहा कि बैंक डिजिटल रुपए में यूपीआई इंटरऑपरेबिलिटी लागू की है। इसे सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) कहा जाता है। इस कदम के साथ बैंक का लक्ष्य ग्राहकों को अभूतपूर्व सुविधा और पहुंच देना है। eRupee by SBI एप के जरिए यह अत्याधुनिक सुविधा SBI CBDC उपयोगकर्ताओं को तेज और सुरक्षित लेन-देन के लिए किसी भी व्यापारी के UPI QR कोड को आसानी से स्कैन करने में सक्षम बनाएगी।

बता दें भारतीय बैंकों की घोषणाओं के अनुसार व्यापारियों को मौजूदा QR कोड को बदलने की जरूरत नहीं होगी। उन्हें अपने स्टोरफ्रंट या बैंकिंग मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए केवल क्यूआर कोड प्रदर्शित करने की आवश्यकता होगी, जो सीबीडीसी भुगतान भी स्वीकार करेगा। इसका मतलब है कि मौजूदा क्यूआर कोड इंटरऑपरेबल होगा। इससे एक सरल क्यूआर भुगतान स्वीकृति टर्मिनल की अनुमति मिलेगी। यह कई भुगतान विकल्पों के जरिए स्कैन और भुगतान सुविधा को समायोजित करेगा।

SBI में लेन-देन होगा बेहद आसान, eRupee by SBI एप बनेगा करोड़ों ग्राहकों का सहारा

SBI पिछले साल दिसंबर में परियोजना से जुड़ा था

पात्र बैंकों के डिजिटल रुपया ग्राहक यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन कर अपने डिजिटल रुपया (सीबीडीसी) वॉलेट में उपलब्ध राशि का उपयोग करके लेन-देन कर सकते हैं। SBI ने दिसंबर 2022 में RBI की खुदरा डिजिटल ई-रुपी परियोजना में भाग लिया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट