Mradhubhashi
Search
Close this search box.

राज ठाकरे ने पुणे में भरी हुंकार, अयोध्या दौरे को रद्द करने का बताया कारण

पुणे। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने रविवार को पुण में एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा, जब मैंने अपने कार्यकर्ताओं को लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने के लिए कहा, तो राणा दंपती ने कहा कि वे मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। मैं पूछना चाहता हूं क्या मातोश्री एक मस्जिद है? जो उन्हें हनुमान चालीसा पढ़ने से रोका गया। ठाकरे ने कहा, उसके बाद राणा दंपती और शिव सैनिकों के बीच क्या हुआ सभी जानते हैं।

राज ठाकरे ने कहा, ‘मेरा भाषण अगर कोई दिखाता है तो मुझे अच्छा लगता है, लेकिन मुझे इस बात पर आश्चर्य होता है कि लोग मेरे शरीर के हिस्से को भी दिखाते हैं। मुझे समझ में नहीं आता कि लोग ऐसा क्यों करते हैं। मैंने अपना अयोध्या दौरा कुछ समय के लिए स्थगित किया है। इसे सुनकर कई लोगों को खुशी हुई है और मैंने 2 दिन का सस्पेंस बना कर रखा था। आज मैं पुणे में रैली कर रहा हूं। आज मैं अपना पक्ष महाराष्ट्र को बताऊंगा और देश के सामने रखूंगा।

इसी के साथ राज ठाकरे ने कहा, ‘लाउडस्पीकर को बंद करने की मांग के बाद मैंने अयोध्या जाने का ऐलान किया। इसके बाद पूरा मामला शुरू हुआ। मैं देख रहा था कि यह सब क्या चल रहा है। मुझे मुंबई दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लोग लगातार बता रहे थे कि यह क्या चल रहा है। एक समय मुझे ऐसा लगा कि यह एक ट्रैप है और मुझे इसमें फसना नहीं है। इस ट्रैप की शुरुआत महाराष्ट्र से हुई और यह विषय दोबारा से निकाला जा रहा है। धीरे-धीरे मेरे अयोध्या के दौरे से कई लोगों को तकलीफ होने लगी।

उन्होंने कहा, ‘मेरा विरोध शुरू कर दिया गया। मैंने अयोध्या का दौरा उस समय किया था, जब सिर्फ दूरदर्शन ही चैनल था, जिन लोगों पर अयोध्या में अत्याचार किए गए थे उनके शव नदी में बह गए थे। इसे मैंने खुद अपनी आंखों से देखा है अगर राजनीति में किसी को भावना नहीं समझ में आती है तो मुझे कुछ नहीं कहना है। जिस तरह का का माहौल वहां पर बनाया जा रहा था, अगर मस्जिद के नाम पर वहां गया होता और महाराष्ट्र से जितने समर्थक हैं अयोध्या आए होते तो वहां विवाद होता जाता, जिससे वह मुझे फंसा देता।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट