Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Prime Minister in Sagar Today: प्रधानमंत्री आज सागर में 2 घंटे रहेंगे, संत रविदास धाम में 100 करोड़ से स्मारक निर्माण की रखेंगे आधारशिला

प्रधानमंत्री आज सागर में 2 घंटे रहेंगे, संत रविदास धाम में 100 करोड़ से स्मारक निर्माण की रखेंगे आधारशिला

PM Modi will lay the foundation stone of Sant Ravidas Memorial: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को मध्य प्रदेश के सागर पहुंच रहे हैं। वह सागर के बड़तूमा में 11 एकड़ जमीन पर संत रविदास मंदिर एवं स्मारक के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री निर्माण स्थल पर भूमि पूजन करेंगे। पीएम सागर में 2 घंटे रहेंगे। संत रविदास मंदिर एवं स्मारक के निर्माण पर 100 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह पूरा प्रोजेक्ट नागर शैली में होगा। कला वीथिका बनाई जाएगी।

संत रविदास के अनुयायियों के ठहरे के लिए भी भवन बनाए जाएंगे। संत रविदास का मंदिर बनाने के मध्य प्रदेश के 53 हजार गांवों से मिट्टी और 350 नदियों का जल लाया गया है। यहां रविदास की कई गैलरी बनाई जाएगी। पहली गैलरी में संत का पूरा जीवन दर्शन रहेगा। दूसरी गैलरी में भक्ति मार्ग और निर्गुण पंथ में योगदान को दिखाया जाना है। तीसरी गैलरी में संत के दर्शन के प्रभाव एवं पंथ की पूरी जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। चौथी गैलरी में काव्य, साहित्य, लाइब्रेरी एवं संगत हॉल रहेगा। इस हॉल में साहित्य संकलन होगा।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का पूरा शिड्यूल
सुबह 11.50: वायु सेना के विमान से दिल्ली से रवाना होंगे।
दोपहर 1 बजे: खजुराहो एयरपोर्ट पर आएंगे।
दोपहर 1.05: हेलिकाप्टर से प्रस्थान करेंगे।
दोपहर 2.05: बड़तूमा हेलिपेड पर आएंगे।
दोपहर 2.15 से 2.30 तक: संत रविदास के मंदिर एवं स्मारक का भूमि पूजन करेंगे।
दोपहर 2.35 बजे : बड़तूमा हेलिपेड आएंगे।
दोपहर 2.45 बजे : हेलिकाप्टर से ढाना के लिए रवाना होंगे।
दोपहर 3.05 बजे : ढाना एयर स्ट्रिप पहुंचेंगे।
दोपहर 3.15 बजे : ढाना सभा स्थल पहुंचेंगे।
शाम 4.15 बजे : ढाना एयर स्ट्रिप से हेलिकाप्टर द्वारा खजुराहो जाएंगे। यहीं से पीएम वायुयान से नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट