Mradhubhashi
Search
Close this search box.

वर्षों से रुकी हुई प्रधानमंत्री आवास योजना की क़िस्त पहुंचेगी हितग्राहियों के खातों में

वर्षों से रुकी हुई प्रधानमंत्री आवास योजना की क़िस्त पहुंचेगी हितग्राहियों के खातों में

बाहर से आकर कोई भी व्यक्ति बागली पर राज नहीं कर सकता- कन्नौजे

विनोमित सिंह भाटिया/कांटाफोड़ – संपूर्ण मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मंगलवार को सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त नगर परिषद को आवंटित की गई। इसी कड़ी में कांटाफोड़ में भी कई वर्षों से लंबित पड़ी हुई 306 हितग्राहियों की बची हुई पहली दूसरी व तीसरी किस्त का भुगतान नगर परिषद को किया गया अब परिषद के द्वारा हितग्राहियों के खाते में किश्त का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। नगर परिषद में 306 हितग्राहियों की आवास योजना का पैसा अन्य मद में खर्च कर दिया गया था।

इस कारण हितग्राही प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रह गए थे कई वर्षों के लंबित प्रकरण के बाद शासन के द्वारा अब जाकर निराकरण किया गया। आयोजन में क्षेत्रीय विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे भी उपस्थित हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि बागली विधानसभा पर इंदौर भोपाल जैसे बाहरी नेताओं की भी नजर है .

वर्षों से रुकी हुई प्रधानमंत्री आवास योजना की क़िस्त पहुंचेगी हितग्राहियों के खातों में
वर्षों से रुकी हुई प्रधानमंत्री आवास योजना की क़िस्त पहुंचेगी हितग्राहियों के खातों में

कोई भी बाहरी व्यक्ति बागली पर राज नही कर सकता अब इस बयान के तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं प्रधानमंत्री आवास योजना के के कार्यक्रम में विधायक के द्वारा इस प्रकार का बयान देना चर्चा का विषय बना हुआ है जबकि मंच पर कांग्रेस व भाजपा दोनों ही दल के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। सूत्रों की मानें तो यह बयान भाजपा नेताओं के लिए ही था क्योंकि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारों ने अपनी दावेदारी शुरू कर दी है और भाजपा में दावेदारों की लंबी लिस्ट है जिसमें कई बाहरी दावेदार भी है उनको लेकर ही इस प्रकार के बयान विधायक के द्वारा दिया गया जोकि जन चर्चा का विषय है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य नगर परिषद अधिकारी प्रियंक पंड्या ने आवास योजना के संबंध में जानकारी देते हुए जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष महेश दुबे नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश अमोदिया भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील पटेल संतोष चौबे कांग्रेस नेता श्रीनिवास तिवारी मुकेश राठौर भाजपा नगर अध्यक्ष सुशील पंसारी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राज टूटेजा लोकेंद्र जोशी विधायक प्रतिनिधि मनीष शर्मा योगेश पटेल बलदाऊ दुबे अनिरुद्ध शर्मा अप्पू तिवारी सहित सभी पार्षद नगर परिषद कर्मचारी व हितग्राही उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट