Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Haryana Violence: नूंह में कर्फ्यू, अब तक 6 की मौत, दंगे की आग दिल्ली तक पहुंची

Haryana Violence: नूंह में कर्फ्यू, अब तक 6 की मौत, दंगे की आग दिल्ली तक पहुंची

Curfew in Nuh: हरियाणा के नूंह (Nuh) में तनाव आज भी जारी है। मंगलवार की देर रात भी दो समुदायों में हिंसक झड़प हुई। पूरे शहर में कर्फ्यू लगा है। गुरुग्राम (Gurugram) और पलवल (Palval) जिले में भी तनाव बना है। इन दोनों जगहों पर मंगलवार की देर रात कई जगहों पर आगजनी की गई है। रेवाड़ी (Rewari) जिले के धवाना में एक समुदाय की झोपड़ी जला दी गई।

बावल (bawal) इलाके में उपद्रवियों ने तोड़फोड़ एवं मारपीट की है। विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) की ब्रज मंडल यात्रा (Braj Mandal Yatra) के दौरान भड़की इस हिंसा में अब तक 6 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें 2 होमगार्ड, नूंह (Nuh) के भादस गांव का शक्ति, पानीपत का अभिषेक, गुरुग्राम के इमाम शामिल हैं।

Haryana Violence: नूंह में कर्फ्यू, अब तक 6 की मौत, दंगे की आग दिल्ली तक पहुंची
Haryana Violence: नूंह में कर्फ्यू, अब तक 6 की मौत, दंगे की आग दिल्ली तक पहुंची

हरियाणा हिंसा के विरोध में दिल्ली में प्रदर्शन

हरियाणा हिंसा (Haryana Violence) के जवाब में विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) और बजंरग दल (Bajrang Dal) द्वारा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन (Nirman Vihar Metro Station) के पास प्रदर्शन किया गया है। दोनों हिंदू संगठन के सदस्यों द्वारा दिल्ली में 23 जगहों पर प्रदर्शन किया जाना है। विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के केंद्रीय नेतृत्व के पदाधिकारी रमेश शर्मा का कहना है कि हिंसा में शामिल 9 लोग जल्द गिरफ्तार हो। उन्हें कड़ी सजा दी जाए। वहीं, भविष्य में सभी तरह के धार्मिक आयोजन शांतिपूर्ण किए जाएं।

हरियाणा में पैरामिलिट्री की 13 कंपनियां पहुंची

हरियाण के नूंह (Nuh) में फैली हिंसा को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश में पैरामिलिट्री की 13 कंपनियां तैनात की गई हैं। आज सुबह से सुरक्षाबल अलग-अलग जगहों पर फ्लैग मार्च कर रहे हैं। हिंसा से संबंधित अब तक 44 एफआईआर दर्ज की गई है। इतना ही नहीं दिल्ली (Delhi) और राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) में अलर्ट जारी हुआ है। भरतपुर (Bharatpur) की 4 तहसीलों में इंटरनेट बंद किया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट