Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सेट डिजाइन करने वाले डायरेक्टर नितिन देसाई ने की आत्महत्या, 4 नेशनल फिल्म अवार्ड से जीते थे

ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सेट डिजाइन करने वाले डायरेक्टर नितिन देसाई ने की आत्महत्या, 4 नेशनल फिल्म अवार्ड से जीते थे

Nitin Desai Suicide: फेमस आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई (Nitin Desai) ने अपने एनडी स्टूडियो में मंगलवार की देर रात फंदे से झूलकर आत्महत्या (sucide) कर ली। मुंबई के पास कर्जन स्थित स्टूडियो में रात 3.30 बजे आत्महत्या की है। नितिन देसाई (Nitin Desai) 58 साल के थे। उनका अधिकतर समय स्टूडियो में भी बीता करता था। नितिन ने फिल्म हम दिल दे चुके सनम (We have given our heart), मंगल पांडे (Mangal Pandey), लगान (lagan), देवदास (Devdas), प्रेम रतन धन पायो (Prem ratan dhan payo) समेत कई फिल्मों के सेट डिजाइन किया था।

इनकी आत्महत्या (sucide) की वजह आर्थिक तंगी बताई जा रही है। महाराष्ट्र के विधायक महेश बाल्दी (Mahesh Baldi) का कहना है कि नितिन आर्थिक तंगी (Financial scarcity) से परेशान थे। बेटी की शादी के बाद उनकी समस्या बढ़ गई थी। उनकी दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। बेटा पढ़ाई कर रहा है।

टीवी शो तमस से कॅरियर शुरू किया था
नितिन देसाई (Nitin Desai) ने अपने कॅरियर की शुरुआत टीवी शो तमस (tv show tamas) से किया था। इस शो के सेट पर वह 13 दिन-13 रात लगातार काम किए थे। उस दौरान एक इंटरव्यू में नितिन (Nitin Desai) ने कहा था-मैं 15 मिनट नहाने भी चला जाता हूं तो मुझे लगता है कि मैंने 15 मिनट समय बर्बाद कर दिया। अपने काम के प्रति समर्पण और कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए सेट डिजाइन करने के कारण नितिन देसाई (Nitin Desai) को चार बार बेसट आर्ट डायरेक्टर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। फिल्म पानीपत (movie panipat) के लिए नितिन ने अंतिम बार सेट तैयार किया था।

सलमान की फिल्म के लिए एक करोड़ ग्लास का शीशमहल बनाया था
नितिन देसाई (Nitin Desai) ने सलमान खान (Salman Khan ) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) स्टारर फिल्म प्रेम रतन धन पायो (movie prem ratan dhan payo) के लिए एक करोड़ ग्लास का शीशमहल बनाया था। इसके लिए नितिन लगातार 9 दिन सेट पर रहे थे। यहां आने पर सलमान खान (Salman Khan) बिना सिक्योरिटी के स्कूटी से घूमा करते थे। नितिन ने इंटरव्यू में कहा था सलमान को नेचर के करीब रहना बेहद पसंद है। वह एनडी स्टूडियो (ND Studio) में खूब घूमा करते हैं। उनकी फिल्म वांटेड (film wanted), बॉडीगार्ड (Film Bodygaurd), प्रेम रतन धन पायो, किक इसी स्टूडियो में शूट हुई है।

नितिन देसाई

अमेरिकन फिल्म डायरेक्टर ने काम ऑफर दिया था
कुछ महीने पहले एक इंटरव्यू में नितिन ने बताया था कि अमेरिकन फिल्म डायरेक्टर ने उन्हें काम करने के लिए कहा था। वह उनके साथ 9 दिन लद्दाख, उदयपुर, महाराष्ट्र आदि शहरों में घुमे थे। उनको ब्रैड पिट के साथ एलेक्जेंडर द ग्रेट बनानी थी। अमेरिकन डायरेक्टर को फिल्म का कुछ भाग भारत में शूट करना था। तब उनके साथ हर चीज डिस्कस की थी, लेकिन जब नितिन ने उन्हें एक स्टूडियो में लेकर गए तो उसे देखकर थोड़े नर्वस हो गए।

उस फिल्म का बजट 650 करोड़ रुपए था। उसके मुताबिक इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं मिला। ऐसे में उन्हें लगा की एक ऐसा स्टूडियो बनाना चाहिए, जिसे इंटरनेशनल लोगों की एक्सपेक्टेशन पूरी होती हो। इसको ध्यान में रखकर कर्जत में एनडी स्टूडियो बनाया गया

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट