Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Tech Update: बड़ा बदलाव, Twitter का tweetdeck हो गया एक्सप्रो, Elon Musk ने रीब्रांडिंग का ऐलान किया

Tech Update: बड़ा बदलाव, Twitter का tweetdeck हो गया एक्सप्रो, Elon Musk ने रीब्रांडिंग का ऐलान किया

Twitter Tweetdeck: एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) यानी मौजूदा X में फिर बड़ा बदलाव किया है। सोशल मीडिया डैशबेार्ड एप्लिकेशन ट्वीटडेक (tweetdeck) की रीब्रांडिंग कर दी गई है। ट्वीटडेक (tweetdeck) का नया नाम एक्सप्रो (Xpro) रखा गया है। अब X यूजर्स लॉग आउट करने के दौरान ट्वीटडेक वेबसाइट पर जाएंगे तो उन्हें पेज के ऊपरी हिस्से पर एक्सप्रो लिखा दिखेगा। वैसे, यूआरएल अब भी https://tweetdeck.twitter.com/ ही है। कंपनी ने पेज पर जानकारी दी है कि एक्सप्रेा एक आसान इंटरफेज है। इसमें कई टाइमलाइन कॉलम देखने की सुविधा है।

कंपनी के मालिक एलन मस्क ने पिछले हफ्ते ही इसकी घोषणा की थी। ट्वीटडेक (tweetdeck) के बार में मस्क (Elon Musk) ने पोस्ट किया था- नाम बदलकर एक्सप्रो (Xpro) हो रहा है। यह साइऑप प्लगइन्स की एक विस्तृत शृंखला के साथ आएगा। पिछले महीने कंपनी ने ट्वीटडेक का अपडेट वर्जन लांच किया था। तब कहा था- 30 दिनों में उपयोगकर्ताओं को ट्वीटडेक (tweetdeck) तक पहुंचने के लिए सत्यापित होना पड़ेगा।

Tech Update: बड़ा बदलाव, Twitter का tweetdeck हो गया एक्सप्रो, Elon Musk ने रीब्रांडिंग का ऐलान किया
ऐसा दिखेगा ट्वीटडेक

23 जुलाई से Twitter की रीब्रांडिंग के संकेत दिए थे

एलन मस्क (Elon Musk) ने 23 जुलाई से ट्विटर (Twitter) पर ट्वीट कर यह संकेत देना शुरू किया था कि ट्विटर की रीब्रांडिंग X के रूप में होने जा रही है। मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट किया था- जल्द ही हम ट्विटर (Twitter) ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे। उस वक्त से सभी प्लेटफॉर्म पर ट्विटर का नाम और ब्लू बर्ड (Blue Bird) लोगो बदल रहा है। दूसरी तरफ ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कंपनी अभी भी आईडी आधारित सत्यापन पर काम करने में जुटी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट