Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के धार के लाभार्थी हितग्राही विष्णु से किया संवाद

सीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के धार के लाभार्थी हितग्राही विष्णु से किया संवाद

जिले के कुल 354 हितग्राहियों के खातों में हुए 231.40 लाख रूपए अंतरित और 550 हितग्राहियों का हुआ गृह प्रवेश

धार/आपको प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत हुई तो पहली, दूसरी और तीसरी किश्त मिल गई? जी सर बराबर समय पर बैंक खाते में आ गई थी। इसमें कोई पैसा तो नहीं लगा? नहीं लगे सर। उक्त संवाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और धार जिला मुख्यालय स्थित हाथीथान में रहने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी विष्णु बारिया के बीच आवास के गृह प्रवेश के दौरान हुआ।

चौहान आज प्रदेश में क्रियान्वित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया और सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त की राशि भी अंतरित की। इस दौरान उन्होंने धार जिला मुख्यालय स्थित हाथीथान में रहने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी विष्णु बारिया से वर्चुअल संवाद भी किया। इस अवसर पर हितग्राही के साथ विधायक श्रीमती नीना वर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नेहा बोड़ाने भी मौजूद रहे।

चौहान ने हितग्राही विष्णु और उनके पूरे परिवार को नये घर की शुभकामनाएं देते हुए संवाद प्रारंभ किया और आगे पूछा कि मकान अच्छा बना है? दिख भी अच्छा रहा है? हितग्राही विष्णु ने जबाव दिया कि सर मकान बहुत बढ़िया बना है। सीएम ने पूछा क्या करते है आप? मै जिला पंचायत के पास में चाय का ठेला लगाता हूॅं। एक दिन में कितनी बिक्री हो जाती है? सर सब कुछ काटकर 200-300 रूपए रोज कमा लेता हूॅं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उनसे पूछा कि आपको और कौन-कौन सी योजना का लाभ मिला हैे?

हितग्राही ने बताया कि मुझे प्रधानमंत्री योजना के साथ मेरी पत्नि को लाडली बहना योजना का लाभ मिल रहा है, जिसके तहत हर महिने की 10 तारीख को एक हजार रूपए भी डल रहे है और आयुष्मान कार्ड, ग्रिन कार्ड भी है और हमारे घर लाडली लक्ष्मी भी है। सीएम ने पुनः पूछा कि आपकी बेटा और बेटी कौनसी कक्षा में पढ़ रही है? विष्णु ने बताया कि बेटा कक्षा 10वीं में और बेटी कक्षा 7वीं में पढ़ रही है।

जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने हितग्राहियों को औपचारित रूप से गृह प्रवेश करवाया। साथ ही होम कम्पोज्ड किट भी सौंपी। इसके साथ ही यह कार्यक्रम पीथमपुर में पालिका परिषद के परिसर में, मनावर, सरदारपुर, राजगढ़, बदनावर में कार्यालय भवन तथा मांडव, धामनोद, धरमपुरी, कुक्षी, डही में कार्यालय भवन परिसर में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के तहत जिले में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत चयनित पात्र हितग्राहियो में एक हितग्राही को प्रथम किष्त के 0.40 लाख रूपए, 109 हितग्राहियों को द्वितीय किष्त के 109.00 लाख रूपए और 244 हितग्राहियों को तृतीय किश्त के 122.00 लाख रूपए कुल 354 हितग्राहियांें के खाते में 231.40 लाख रूपए अंतरित किए गए। इसके साथ ही 550 हितग्राहियों का गृह प्रवेष भी कराया गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट