Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Paris Paralympics 2023: एमपी की प्राची यादव ने रचा इतिहास, पेर‍िस पैरालंपिक में देश की बढ़ाएगी शान

Paris Paralympics 2023 एमपी की प्राची यादव ने रचा इतिहास, पेर_िस पैरालंपिक में देश की बढ़ाएगी शान

Paris Paralympics 2023: जर्मनी के ड्युसबर्ग में आयोजित पैरा कैनो वर्ल्ड चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर मध्य प्रदेश की होनहार पैरा कैनो खिलाड़ी प्राची यादव ने पेरिस पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। पैरा कैनो खिलाड़ी प्राची यादव के एल 2 ए इवेंट के फाइनल मुकाबले में पानी में उतरी थी। उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर चौथा स्थान पाया।

Paris Paralympics 2023: वह पदक जीतने में सफल नहीं रही, लेकिन पेरिस पैरालंपिक (Paris Paralympics ) के लिए क्वालीफाइ किया है। इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में पैरालंपिक का टिकट शीर्ष छह खिलाड़ियों को मिलता है। इससे पहले प्राची टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympic) में भी भारत का प्रतिनित्व कर चुकी है। इसके अलावा पूजा ओझा ने अपने इवेंट में रजत पदक जीता है। इस चैंपियनशिप में पैरा इवेंट (Para Event) में 45 देशों की टीमें भाग ले रही हैं।

Paris Paralympics 2023: प्राची ने कहा कि मैं थोड़ी और मेहनत करती तो पदक जीत सकती थी। अब नजरे एशियन गेम्स (Asian Games) के दो पदकों पर है। वहीं, पैरालंपिक में देश के लिए पदक जीतने का प्रयास करूंगी। प्राची ने कहा की पिछली वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Championship) में 10वें स्थान पर रहकर टोक्यो का सफर तय किया था। टोक्यो में आठवें स्थान पर थी।

इस बार चौथे स्थान पर रहकर पेरिस जा रही हूं तो आत्मविश्वास बढ़ा है। बता दें 19 अगस्त को भोपाल से भारतीय टीम रवाना हुई थी। टीम ने भारतीय पैरा कयाकिंग (Kayaking) एंव कैनाइंग (canoeing) के चेयरपर्सन और मुख्य कोच मयंक ठाकुर के मार्गदर्शन में तैयारी की थी।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट