Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Facebook lifesaver: फेसबूक ने बचाई जान #sucide करने जा रही थी लड़की

Facebook lifesaver: फेसबूक ने बचाई जान #sucide करने जा रही थी लड़की

Facebook lifesaver: प्रेमी से सम्बन्ध टूटने के बाद #sucide करने जा रही थी लड़की, अमेरिका से अचानक आई कॉल और उत्तराखंड पुलिस ने बचा ली जान

Facebook lifesaver: उत्तराखंड (Uttrakhand) के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि सोशल नेटवर्किंग साइट मेटा (Meta) से आए एक फोन कॉल पर तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस एक युवती को आत्महत्या करने से रोकने में सफल रही। उत्तराखंड के पुलिस प्रमुख ने घटना की जानकारी सोशल मीडिया (Social Media) पर साझा की है। उन्होंने लिखा है, ”अमेरिकी कंपनी मेटा(Meta) जिसके तहत फेसबुक(facebook) इंस्टाग्राम (instagram) आदि आते हैं से आया फोन कॉल और उत्तराखंड पुलिस ने आधी रात को बचाई युवती की जान।

Facebook lifesaver: उधमसिंह नगर जिले की रहने वाली लड़की रश्मि (बदला नाम ) ने #instagram ‘इंस्टाग्राम’ पर आत्महत्या करने की जगहों के बारे में पूछ रही थी और उसने आत्महत्या से जुड़ी कुछ अन्य बातें भी साइट पर लिखीं। युवती के इन पोस्ट/कमेंट पर नजर पड़ते ही ‘मेटा’ (Meta) ने बुधवार की रात उत्तराखंड विशेष कार्यबल (STF) के नोडल अधिकारी अंकुश मिश्रा को फोन करके पूरी जानकारी दी और युवती के पोस्ट का लिंक भी साझा किया

Facebook lifesaver: सूचना मिलते ही मिश्रा ने तत्काल मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। प्रेमी से संबंध टूटने के कारण तनाव में थी युवती, उपलब्ध जानकारी की मदद से पुलिस ने युवती के घर का पता लगाया और वहां पहुंची. बातचीत में पुलिस को पता चला कि रश्मि की मां का देहांत हो चुका है, उसके पिता ने दूसरा विवाह कर लिया है और हाल ही में अपने प्रेमी से संबंध टूटने के कारण वह तनाव में थी और आत्महत्या करने पर विचार कर रही थी. पुलिस ने करीब डेढ़-दो घंटे तक उसकी काउंसलिंग की जिसके बाद युवती ने माना कि ऐसा विचार मन में लाना गलत था और उसने इसके लिए अपने परिवार से माफी भी मांगी। #Meta

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट