Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून पर ब्रेक, इस दिन तक नहीं होगी तेज बारिश

mp weather update 26 august 2023

MP Today Weather: मध्य प्रदेश में फिर से मानसून पर ब्रेक लग गया है। अब 6 सितंबर तक तेज बारिश नहीं होगी। इससे पहले 5 अगस्त से 17 अगस्त तक मानसून पर ब्रेक लगा था। इस बीच कहीं भी तेज बारिश नहीं हुई थी। कुछ इलाकों में बूंदाबांदी या हल्की बारिश दर्ज की गई थी। अब शनिवार से 6 सितंबर तक कहीं-कहीं हल्की या मध्यम बारिश होने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि प्रदेश में कहीं भी तेज बारिश नहीं होने के कारण सामान्य बारिश का आंकड़ा लुढ़क सकता है।

MP Weather Update: फिलहाल प्रदेश में ओवरऑल बारिश का आंकड़ा 8 प्रतिशत कम है। औसत 26 इंच बारिश हुई है। जबकि, 28.30 इंच बारिश होनी चाहिए थी। अगस्त में तेज बारिश नहीं होने से आंकड़े में गिरावट आ रही है। मानसून पर 10 दिनों का फिर ब्रेक लगने से आंकड़े में और गिरावट होगी।

IMD भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह का कहना है कि दक्षिण उत्तर प्रदेश के ऊपर चक्रवाती घेरा एक्टिव था। इससे होकर मानसून ट्रफ लाइन गुजर रही थी। अब यह कमजोर पड़कर उत्तरी छत्तीसगढ़ के आसपास पहुंच गया है। अब इस सिस्टम का असर मध्यप्रदेश पर ज्यादा असर नहीं है। इस कारण यहां की अधिकांश जगहों पर मौसम शुष्क हो रहा है।

इन संभागों में हो सकती है बारिश
MP Weather Update: वैसे ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर और शहडोल संभाग में कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी या हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। 5 से 6 सितंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा। लोकल सिस्टम की वजह से कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि मानसून का यह सेकंड हाफ है। एक-दो दिनों में ट्रफ लाइन हिमालय की ओर शिफ्ट होगी। इससे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में मानसून ब्रेक जैसी स्थिति रहेगी।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट