Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Cabinet Expansion:मप्र में 3 विधायक बने मंत्री | जानिए क्या है इनके मंत्री बनने के पीछे का गणित

MP Cabinet Expansion मप्र में 3 विधायक बने मंत्री जानिए क्या है इनके मंत्री बनने के पीछे का गणित

MP Cabinet Expansion: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की सरकार में आज (Madhya Pradesh cabinet) में तीन नए विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. लंबे समय कैबिनेट विस्तार की चर्चा थी जो आज आज पुरी हुई ,जिन विधायकों को मंत्री बनाया गया है वे है विंध्य से राजेंद्र शुक्ला (Rajendra Shukla), महाकौशल क्षेत्र से गौरीशंकर बिसेन (Gaurishankar Bisen) ओर बुंदेलखंड से राहुल लोधी (Rahul Lodhi), बेहद सादगी भरे अंदाज में राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल (Mangubhai Patel) ने तीनों विधायकों को आज सुबह राज भवन में शपथ दिलाई फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इन तीनों नए मंत्रियों को कौन-कौन से विभाग आवंटित किए गए हैं.

क्यों बनाए अंत समय में तीन मंत्री

राजनीति में कभी भी किसी भी निर्णय का निश्चित नहीं होता जब जरूरत पढ़ती है तभी अमली जमा पहन दिया जाता है इसलिए भारतीय जनता पार्टी आने वाले चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती और तीनों नए बनाए गए मंत्रीयों के प्रभाव और सामाजिक समीकरण बिगड़ भी सकते थे इसीलिए न के बराबर समय रह जाने पर भी कैबिनेट इक विस्तार किया गया |

कुय है मंत्रीयों को बनाने का गणित गौरी शंकर बिसेन अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं. माना जाता है कि महाकौशल क्षेत्र में उनका खासा प्रभाव है. वहीं राजेंद्र शुक्ला, ब्राह्मणों के बड़े नेता माने जाते हैं और विंध्य क्षेत्र में उनका असर है. वहीं राहुल लोधी, पूर्व सीएम और काबीना मंत्री रहीं उमा भारती के भतीजे हैं और लोधी कुशवाह समाज में खास प्रभाव रखते है

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट