Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Smart City Award Contest 2022: इंदौर बना स्मार्ट सिटी का सुपर स्टार, MP बना बेस्ट स्टेट

Smart City Award Contest: इंदौर बना स्मार्ट सिटी का सुपर स्टार, MP बना बेस्ट स्टेट

Smart City Award Contest 2022: स्मार्ट सिटी प्रतियोगिता में इंदौर (Indore) अव्वल, सूरत (Surat) और आगरा(Agra) दूसरे स्थान पर..

Smart City Award 2022: इंदौर स्मार्ट सिटी (Indore smart City) का सुपरस्टार बन गया है। इंदौर ने देश की बेस्ट स्मार्ट सिटी (Best Smart City) का पुरस्कार जीता है। केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) के तहत इंदौर को सबसे बेहतर काम करने के लिए बेस्ट स्मार्ट सिटी घोषित किया गया है।

इंदौर के बाद भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और सागर के पुरस्कारों की बदौलत मध्य प्रदेश के हिस्से में सबसे ज्यादा पुरस्कार आए। इस कारण मप्र को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बेस्ट स्टेट का पुरस्कार मिला है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh chauhan)ने इस के लिए नागरिकों और अधिकारियों को बधाई दी है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में किए गए कार्यों के कारण यह अवार्ड मिले हैं।

पुरस्कार के लिए 66 शहरों को चुना
Smart City Award : देश के विभिन्न शहरों की 845 प्रविष्टियां स्मार्ट सिटी अवार्ड कांटेस्ट 2022 (Smart City Award Contest 2022) की अलग-अलग श्रेणियों में केंद्र के पास भेजी गई थीं। 66 शहर पुरस्कार के लिए चुने गए हैं। स्मार्ट सिटी के इस मुकाबले में अन्य छह श्रेणियों में भी इंदौर सबसे ज्यादा पुरस्कार जीतने वाला शहर है। इनमें पहला या दूसरा पुरस्कार इंदौर को मिला है। ऐसे में सबसे ज्यादा पुरस्कार जीत कर इंदौर बेस्ट स्मार्ट सिटी बन सका।

इंदौर इन कारणों से अव्वल रहा
Smart City Award: इंदौर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कान्ह नदी के आसपास कृष्णपुरा छत्री से रामबाग ब्रिज तक रिवर फ्रंट,(River Front) वैल्यू कैपिटल फाइनेसिंग, गोबरधन बायो सीएनजी प्लांट,(Govardhan Bio CNG Plant) अहिल्या वन,(Ahilya Van) वर्टिकल गार्डन (Vertical garden) व एयर क्वालिटी में सुधार, सरस्वती व कान्ह नदी रिवर प्रोजेक्ट, कोविड इनोवेशन श्रेणी के कारण देश के सभी शहरों में इंदौर का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ माना गया। इंदौर के अतिरिक्त भोपाल को हेरिटेज बिल्डिंग के जीर्णोद्धार (Heritage Building Restoration) के लिए पुरस्कार दिया गया है। इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम श्रेणी में ग्वालियर और सागर को पुरस्कार मिला है। 311 एप के सफल क्रियान्वयन इन्क्यूबेशन सेंटर के लिए जबलपुर को पुरस्कार मिला है।

अपने ही आंगन में सम्मान मिलेगा
Smart City Award: 27 सितंबर को इंदौर में आयोजित होने जा रही नेशनल स्मार्ट सिटी कांफ्रेंस (National Smart City Confrence) में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु विजेता शहरों को सम्मानित करेंगी। इंदौर को इस नेशनल कांफ्रेंस की मेजबानी मिली है। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने बताया कि मप्र के सात शहरों में 779 प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इन पर 15 हजार करोड़ से अधिक खर्च हो रहे हैं। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर की जनता पुरस्कार की असली हकदार है। इनकी सहभागिता से ही इंदौर को सफलता मिल रही है। इंदौर ही स्वच्छता में भी सातवीं बार सरताज होगा।

सैनिटेशन में प्रथम पुरस्कार मिला
इस श्रेणी में दूसरे स्थान पर काकीनाडा और तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से अहमदाबाद-चंडीगढ़ रहे।

अर्बन एनवायरनमेंट में प्रथम पुरस्कार
इस श्रेणी में द्वितीय स्थान पर कर्नाटक का शिवमोगा और तीसरे स्थान पर जम्मू रहा।

वाटर श्रेणी में प्रथम पुरस्कार
इस श्रेणी में उप्र के आगरा को दूसरा और तीसरा पुरस्कार गुजरात के राजकोट को मिला।

इकोनामी श्रेणी में दूसरा पुरस्कार
मप्र के जबलपुर को पहला पुरस्कार मिला।

कोविड इनोवेशन श्रेणी में भी दूसरा पुरस्कार
कोविड के दौर में बेहतर रिस्पांस सिस्टम के लिए सूरत को पहला पुरस्कार और इंदौर दूसरे नंबर पर रहा। आगरा तीसरे स्थान पर।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट