Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लगातार हो रही राजगढ़ में अवैध गैस रिफलिंग पर पुलिस एक गैंस टेंकर और 19 कमर्शियल टंकिया जप्‍त

लगातार हो रही राजगढ़ में अवैध गैस रिफलिंग पर पुलिस एक गैंस टेंकर और 19 कमर्शियल टंकिया जप्‍त

इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर किया जा रहा था अवैध गैस रिफलिंग का कारोबार, 5 आरोपी गिरफ्तार

आशीष यादव/धार – सायबर सेल और सरदारपुर पुलिस ने अवैध गैस रिफलिंग के कारोबार पर बडी कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपियों से एक गैंस टेंकर और लाखों रुपए के कमर्शियल गैस टंकीयों को जप्‍त किया है। आरोपी इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन स्थित होटल पर अवैध गैस रिफलिंग का कारोबर कर रहे थे। पुलिस ने वास्‍तु अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा अवैध गैस र‍िफलिंग, बायो डीजल, अवैध हथ‍ियार सहित अवैध कारोबार में संलिप्‍त गिरोह की धरपकड के लिए अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक डॉक्‍टर इंद्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन में जिले के एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों के साथ सायबर सेल शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवडा को उचित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया था।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि इन्दौर-अहमदाबाद हाइवे पर स्थित तेजाजी राजस्थानी होटल के पास ग्राम फुलगावडी में अवैध रुप से गैस रिफिलिंग का कारोबार किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर सायबर सेल और सरदारपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तेजाजी राजस्‍थानी होटल पर कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्‍जे से 01 गैस टेंकर, 4 भरी गैस टंकीया, 15 खाली गैस टंकीया मय गैस निकालने के उपकरण जप्‍त किए गए। जप्‍त की गई सामग्री की कीमत लाखो रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों पर वास्‍तु अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

लगातार हो रही राजगढ़ में अवैध गैस रिफलिंग पर पुलिस एक गैंस टेंकर और 19 कमर्शियल टंकिया जप्‍त
लगातार हो रही राजगढ़ में अवैध गैस रिफलिंग पर पुलिस एक गैंस टेंकर और 19 कमर्शियल टंकिया जप्‍त

अवैध गैस रिफलिंग में ये हुए गिरफ्तार

  1. जयपालसिंह पिता महेन्द्रसिंह निवासी पटार मोहल्ला जिला अशोकनगर (गैस टेंकर ड्रायवर)
  2. संजय पिता सुभाष निवासी ग्राम खरेली थाना सरदारपुर जिला धार
  3. संतोष पिता मोहन निवासी ग्राम खरेली थाना सरदारपुर जिला धार
  4. गजेन्द्र पिता कांजी निवासी ग्राम खरेली थाना सरदारपुर जिला धार
  5. दिनेश पिता सरदार निवासी ग्राम खरेली थाना सरदारपुर जिला धार

इनकी रही भूमिका

कार्रवाई में सायबर सेल धार प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा, रामसिंह गौर, विजय सिंह भाटी, राजेश सिंह चौहान, बलराम भंवर, शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रशांत सिंह चौहान, अंकित रघुवंशी, भानु प्रताप सिंह राजपूत व थाना प्रभारी सरदारपुर निरीक्षक प्रदीप खन्ना, मनोज परमार, प्रताप, प्रियतम, हरिशंकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट