Mradhubhashi

Movie Jawan: शाहरुख की ‘जवान’ ने की बंपर ओपनिंग, दुनियाभर में इतने करोड़ कमाए

Movie Jawan: शाहरुख की 'जवान' ने की बंपर ओपनिंग, दुनियाभर में इतने करोड़ कमाए

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Film Jawan) आज थिएटरों में रिलीज हो गई है। उम्मीदों के अनुसार ही फिल्म को फैंस का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। फिल्म ने पहले दिन ही शानदार कमाई है। शाहरुख खान, विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) और नयनतारा (Nayantara) स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन 135 से 150 करोड़ रुपए की ओपनिंग की है।

एडवांस बुकिंग (advance booking) के आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने दुनियाभर में 135 से 150 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म जवान (Film Jawan) ने हिंदी भाषा में 71.00 से 84.50 करोड़ रुपए की ओपनिंग की है। दक्षिण भारत समेत अन्य भाषाओं में फिल्म ने 84.50 करोड़ रुपए की कमाई की है। यह अभी फिल्म के शुरुआती आंकड़े हैं। Jawan की पूरी कमाई का सही आंकड़ा कल शाम तक सामने आएगा।

Jawan: दिल्ली-एनसीआर में सबसे अधिक एडवांस बुकिंग

नेशनल मल्टीप्लेक्स चैन पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस में फिल्म की लगातार एडवांस बुकिंग जारी है। तीनों चैन के आंकड़ों के मुताबिक पीवीआर- 1,12,299, आईनॉक्स-75661 और सिनेपोलिस- 40577 में एडवांस बुकिंग हुई है। तीनों चैनों पर फिल्म Jawan की कुल 2,28,538 बुकिंग हुई है। सबसे अधिक एडवांस बुकिंग दिल्ली-एनसीआर- 319535 में हुई है। मुंबई में 39400, बेंगलुरु-39325, हैदराबाद-58898 और कोलकाता-40035 में एडवांस बुकिंग हो चुकी है। पूरे देश में पहले दिन के लिए 5,17,700 टिकट बुकिंग हुई है।

Movie Jawan: शाहरुख की 'जवान' ने की बंपर ओपनिंग, दुनियाभर में इतने करोड़ कमाए

सोशल मीडिया पर जमकर सराहना

फिल्म Jawan की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। शाहरुख को फिल्म में डांस करता देख दर्शक भी थिएटरों में डांस कर रहे हैं। इसके वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। दर्शक और फिल्म जगत के जानकार फिल्म को ब्लॉकबस्टर हिट बता रहे हैं। एक्स (ट्विटर) पर एक यूजर ने लिखा-Jawan को लेकर क्रेज को मैच नहीं किया जा सकता है। एक ने ट्वीट किया-मेगा ब्लॉकबस्टर। अन्य यूजर ने लिखा-शाहरुख ने अपनी एनर्जी और स्वैग से शो लूट लिया। हर तरह से फिल्म जवान अच्छी बनी है। मास स्टोरी, शानदार सिनेमैटोग्राफी और एक्शन जरूर देखें।

तीन भाषाओं में फिल्म रिलीज

फिल्म Jawan हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू में रिलीज की गई है। फिल्म में साउथ इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा हैं, जिस वजह से साउथ में भी जवान का खूब क्रेज देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट