Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गड्ढा खोदने की बात पर तीर मारकर हत्‍या, गुजरात भागने की फीराक में बैठे हत्‍यारे धराए

गड्ढा खोदने की बात पर तीर मारकर हत्‍या, गुजरात भागने की फीराक में बैठे हत्‍यारे धराए

टांडा थाने के ग्राम झांई की घटना, पुलिस ने घेराबंदी कर 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

आशीष यादव/धार – टांडा थाने के ग्राम झांई में गड्ढा खोदने की बात पर हुए विवाद में एक व्‍यक्ति की तीर मारकर हत्‍या कर दी थी। घटना बुधवार देर शाम की है। हत्‍या के बाद आरोपी गुजरात भागने की फीराक में थे। लेकिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम लगाई और घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में एएसपी डॉ. इन्द्रजीत सिह बाकलवार व एसडीओपी कुक्षी सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन में गंभीर अपराध के आरोपि‍यों को पकड़ने के लिए लगातार निर्देश दिए जा रहे थे। इसी तारतम्य में 6 सितंबर 2023 को ग्राम झांई में हुए हत्या के आरोपि‍यों की तलाश के दौरान ग्राम झांई स्कूल के पास थाना प्रभारी गुलाबसिंह भयडिया को विश्वनीय मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि हत्या के आरोपीगण घर का आवश्यक सामान लेने अपने घर आए है व गुजरात भागने की तैयारी में है।

मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी गुलाबसिंह भयडिया द्वारा फोर्स की मदद से घेराबंदी कर ग्राम झांई में आरोपि‍यों के घरों पर दबीश देकर आरोपी आलम पिता जवरसिंह मसानिया निवासी ग्राम झांई, केशरिया पिता आलम मसानिया निवासी ग्राम झांई, उड़नसिंह उर्फ उदनिया पिता बनसिंह मसानिया निवासी ग्राम झांई व सुरसिंह उर्फ ईमान पिता वेस्ता मसानिया निवासी झांई, गोलु पिता बायसिह डावर निवासी ग्राम झांई को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त तीर कामठी व कुल्हाडी जब्‍त किए।

गड्ढा खोदने की बात पर तीर मारकर हत्‍या, गुजरात भागने की फीराक में बैठे हत्‍यारे धराए

गड्ढा खोदने की बात पर तीर मारकर हत्‍या, का यह है मामला

1 सितंबर 2023 को ग्राम काकड़वा का मृतक बसु पिता ठोबु भूरिया व फरियादी आरीफ पिता बसु भूरिया ग्राम तरसिंगा से अपने घर ग्राम काकड़वा बाइक से जा रहे थे। ग्राम झांई में आरोपी आलम मसानिया की दुकान के सामने गड्डा खुदा होने से मृतक बसु भूरिया व फरियादी आरीफ भूरिया बाइक से गड्डे में गिर गए थे।

गड्डा खोदने की बात को लेकर मृतक बसु भूरिया द्वारा आरोपी आलम मसानिया को बोलने पर आरोपी आलम पिता जवरसिंह मसानिया निवासी ग्राम झांई, केशरिया पिता आलम मसानिया निवासी ग्राम झांई,उड़नसिंह उर्फ उदनिया पिता बनसिंह मसानिया निवासी ग्राम झांई व सुरसिह उर्फ ईमान पिता वेस्ता मसानिया निवासी झांई, गोलु पिता बायसिंह डावर निवासी ग्राम झांई द्वारा मृतक बसु भूरिया फरियादी आरीफ भूरिया व घायल साक्षी विजयनिवासीयान ग्राम काकड़वा के साथ झगड़ा किया.

आरोपी सुरसिंह उर्फ ईमान मसानिया ने जाने से मारने की नियत से बांस की कामठी पर तीर चढ़ाकर मृतक बसु भूरिया को मारा जो सीने में लगा। इससे मृतक बसु भूरिया की मौत हो गई व आरोपी आलम मसानिया ने कुल्हाड़ी से हमला कर घायल विजय को गंभीर चोंट पहुंचाई थी। फरियादी आरीफ भूरिया की रिपोर्ट पर थाना टांडा पर धारा 302, 34 भादवि में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

इनकी रही भूमिका :

हत्या के आरोपि‍यों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गुलाबसिंह भयडिया, एसआई रमेशचंद्र नायक, एएसआई कीर्तनसिंह नायक, प्रधान आरक्षक अर्जुनसिंह मौर्य, आरक्षक जितेंद्र जमरा, मनीष पाल, राहुलसिंह भदौरिया, गणपतसिंह सेंगर, सैनिक बहादुरसिंह बामनिया की सराहनीय भूमिका रही।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट