Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मंत्री विजय शाह के जिला पंचायत उपाध्यक्ष बेटे के साथ पुलिस ने की अभद्रता

मंत्री विजय शाह के जिला पंचायत उपाध्यक्ष बेटे के साथ पुलिस ने की अभद्रता

मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह के बेटे दिव्यादित्य ने खंडवा एसपी पर अभद्रता के आरोप लगाए हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जो बीते मंगलवार का बताया जा रहा है। उसमें विजय शाह के बेटे मंच पर चढ़ रहे थे तभी एसपी और पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया। हालांकि वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दोनों के बीच में कुछ अनबन हुई है।

ऐसे में विजय शाह के बेटे दिव्यादित्य ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। और कहा है कि एसपी सत्येंद्र शुक्ला ने मेरे साथ में अभद्रता की है। विजय शाह के बेटे दिव्या जिला पंचायत उपाध्यक्ष हैं। वह खंडवा में होने वाली मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए गए थे। कार्यक्रम से 15 मिनट पहले वह मंच पर पहुंचना चाह रहे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया।वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। जिसके बाद शाह के बेटे ने बताया कि एसपी और पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की है। घटना के तुरंत बाद ही खंडवा के जिला अध्यक्ष ने एसपी ऑफिस का घेराव करने की चेतावनी दे दी। इतना ही नहीं पंधाना की जनपद अध्यक्ष सुमित्रा काले ने भी एसपी शुक्ला पर अभद्रता के आरोप लगाए हैं।

एसपी को सस्पेंड किया जाए

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को महिला सम्मेलन में शिरकत करने के लिए खंडवा पहुंचे हुए थे इसी कार्यक्रम में शाह के बेटे और जनपद अध्यक्ष पहुंचे हुए थे।पंधाना से विधायक राम दागोरे ने भी एसपी पर आरोप लगाए हैं और कहा है कि एसपी ने मुझे मंच से उतार दिया था। एसपी के द्वारा कई लोगों से अभद्रता की गई है। तुरंत ही एसपी को सस्पेंड किया जाए। सूत्रों की माने तो विवाद के बाद वन मंत्री विजय शाह बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे।जहां उन्होंने पदाधिकारियों से बात की। विजय शाह का कहना है कि एसपी ने जिस तरीके से अभद्रता की है तुरंत ही एसपी को सस्पेंड करना चाहिए। वहीं एसपी शुक्ला का कहना है कि दो दिन पहले ही उन्होंने खंडवा ज्वाइन किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम था। ऐसे में कार्यक्रम स्थल पर चेकिंग के साथ लोगों को मंच पर पहुंचाया जा रहा था। मैं जिला पंचायत उपाध्यक्ष को नहीं जानता था क्योंकि मैंने 2 दिन पहले ही ज्वाइन किया है मैंने उनसे आईडी कार्ड के बारे में पूछा। मैं पहचानता नहीं था। फोर्स ने उन्हें नीचे उतार दिया था। जैसे ही उनके पीएसओ ने मुझे बताया फिर मैंने उन्हें मंच पर पहुंचाया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट