Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Cyber Thugs ने निकाली नई तरकीबें, सबसे ज्यादा इन तरीको से हो रहे फ्रॉड

Cyber Thugs ने निकाली नई तरकीबें, सबसे ज्यादा इन तरीको से हो रहे फ्रॉड

Cyber Thugs देश में साइबर ठगी करने वाले ठगी करने के लिए एक के बाद एक नई तरकीबे अपना रहे है। आज हम आपको कुछ ऐसे ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें स्वीकार के आप मुसीबत मोल ले सकते हैं.

वर्क फ्रॉम होम जॉब

Cyber Thugs का नया तरीका वर्क फ्रॉम होम कर प्रतिदिन हजारों रुपये कमाने का ऑफर दिया जा सकता है. बाकी सभी फ्रॉड ऑफर्स की तरह इसमें एक लिंक क्लिक करने या किसी नंबर पर बात करने को कहा जाता है.

बिजली बिल होल्ड

Cyber Thugs भारत में नया हथियार बिजली बिल होल्ड, यह मैसेज कई लोगों को आ रहा है जिसमें कहा जाता है कि कहा जाता है कि आपने बिजली का बिल नहीं भरा है इसलिए आज रात 9 बजे आपकी पावर सप्लाई काट दी जाएगी. इसमें किसी नंबर पर कॉल करने, कोई एप डाइनलोड करने या फिर किसी लिंक को क्लिक करने को कहा जाता है।

मु्ंबई पुलिस के नाम पर ठगी

Cyber Thugs मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस तरह की ठगी के मामले भी सामने आए हैं जिनमें एक कॉल करके कहा जाता है कि यह कॉल कूरियर कंपनी की है. इसके बाद कहा जाता है कि आपने जो कूरियर मुंबई से विदेश भेजा है उसमें ड्रग्स, अवैध सिमकार्ड और पासपोर्ट मिले हैं. जिसकी वजह से उसे जब्त कर लिया गया है. इसके बाद आपकी कॉल मुंबई साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर करने की बात कही जाती है. ऐसे किसी कॉल के झांसे में न आएं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा एक मामला दिल्ली में सामने आया था लेकिन दिल्ली निवासी ने सूझबूझ से काम लिया और वह ठगे जाने से बच गया.

मूवी रेटिंग के नाम पर

अगर आपके पास किसी मूवि को रेटिंग देने का मैसेज आए तो सतर्क हो जाएं. इसमें आपके मोबाइल पर एक मैसेज आता है जिसमें कहा जाता है कि घर बैठे फिल्मों की रेटिंग देकर आप पैसा कमा सकते हैं. इसमें एक लिंक दिया जाता है जिसे कई बार (जैसे 30 बार या 20 बार) क्लिक करने के लिए कहा जाता है.

हालांकि यह लिंक दबाते ही आप साइबर ठगों के जाल में फंस सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा एक मामला नोएडा में सामने आया जहां इस तरह के मैसेज के जरिए एक महिला से 12 लाख रुपये ठग लिए गए. इस मामले एफआईआर भी दर्ज हुई है.क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड प्वाइंट आपको एक फोन आ सकता है कि जिसमें दूसरी तरफ से बात करने वाला शख्स आपको बता सकता है कि आपके क्रेडिट कार्ड पर कुछ रिवॉर्ड प्वाइंट्स हैं उन्हें तुरंत रिडीम कराना होगा, नहीं तो ये एक्सपायर हो जाएंगे. इसमें भी एक लिंक भेजा जाता है. आपको ऐसे ऑफर से बचना है और लिंक को तो बिल्कुल क्लिक नहीं करना है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट