Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कौन है पोर्न स्टार Stormy Daniels, ट्रंप ने कब बुलाया था होटल के रूम में

कौन है पोर्न स्टार Stormy Daniels, ट्रंप ने कब बुलाया था होटल के रूम में

Stormy Daniels पोर्न स्टार को भुगतान करने के मामले में आरोपों का सामना कर रहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की न्यूयोर्क के मैनहट्टन की एक अदालत में पेशी होगी। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर पोर्न स्टार स्टॉर्मी डैनियल्स को गुप्त रूप से पैसे देने का आरोप लगा है। बताया जाता है कि ट्रंप ने यह पैसे साल 2016 में अमेरिकी चुनाव से पहले दिए थे, ताकि किसी तरह के स्कैंडल को रोका जा सके। अब सवाल उठता है कि आखिर Stormy Daniels है कौन और यह पूरा मामला क्या है?

डोनाल्ड ट्रंप जिस मामले में फंसे हैं, वह साल 2016 में उनके राष्ट्रपति बनने से ठीक पहले का है। आरोप है कि ट्रंप ने एडल्ट स्टार को अपना मुंह बंद रखने और अपने साथ अफेयर होने की बात सार्वजनिक न करने के एवज में 1.30 लाख डॉलर का भुगतान किया था। एडल्ट स्टार स्टॉर्मी का आरोप है कि ट्रंप ने नेवादा में एक सेलेब्रिटी गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान उन्हें अपने होटल रूम में बुलाया था और उन्हें टीवी स्टार बनाने का वादा किया था।

Stormy Daniels एक एडल्ट ऐक्ट्रेस है, जिसका कानूनी नाम स्टेफनी ग्रेगरी क्लिफर्ड है। स्टॉर्मी के मुताबिक वह डोनाल्ड ट्रंप से साल 2006 में एक गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान मिली थी, जिसके बाद दोनों फिजीकल भी हुए थे। स्टॉर्मी ने ‘फुल डिस्क्लोजर’ नाम की एक किताब लिखी है और इसमें डोनाल्ड ट्रंप से उस मुलाकात को लेकर कई दावे किए हैं। स्टॉर्मी की एक बेटी भी है। इस पोर्न स्टार ने पिछले साल एडल्ट फिल्मों के अभिनेता बैरेट ब्लेड से शादी रचाई है।


मां ने की परवरिश
स्टॉर्मी डैनियल्स लुसियाना के बेटन रोग में पली-बढ़ी हैं और हाई स्कूल की पढ़ाई के दौरान वह स्ट्रिप क्लब में काम करने लगी। द गार्डियन के मुताबिक उसने यह कदम अपने परिवार की आर्थिक मदद के लिए उठाया था। स्टॉर्मी के माता-पिता का तलाक हो चुका था और उसकी परवरिश उसकी मां ने की। स्टॉर्मी ने 2018 में अपना मेमॉयर लिखा था, इसके मुताबिक अपने परिवार ने ही उसे छोड़ दिया था। रिपोर्टों के मुताबिक साल महज नौ साल की उम्र में एक उम्रदराज व्यक्ति ने उसका यौन शोषण भी किया था।


चुनाव लड़ने की तैयारी में थी
साल 2009 में स्टॉर्मी डैनियल्स ने घोषणा की थी कि वह 2010 के अमेरिकी चुनाव में लुसियाना की सीनेट सीट से उम्मीदवारी की योजना बना रही है। गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप के निजी वकील ने स्वीकार किया था कि उसने 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले स्टॉर्मी को देने के लिए 130,000 डॉलर के गुप्त धन का इंतजाम किया था। इसके पीछे मकसद यही था कि 2006 में स्टॉर्मी और ट्रंप के सेक्स संबंधों को छुपाया जा सके।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट