Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ना पर्चे लिखता हूं ना भविष्यवाणी करता हूं | पंडित प्रदीप मिश्रा ने आखिर किस पर कसा तंज

ना पर्चे लिखता हूं ना भविष्यवाणी करता हूं पंडित प्रदीप मिश्रा ने आखिर किस पर कसा तंज

महाकाल की नगरी उज्जैन में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा चल रही है। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा के दौरान कहा कि मैं ना पर्चे लिखता हूं ना ही भविष्यवाणी करता हूं। किसी साधारण इंसान पर भरोसा ना करें। वह सीधा भगवान पर भरोसा करें।

दरअसल उज्जैन के मुरलीपुरा में 4 अप्रैल से 10 अप्रैल तक पंडित प्रदीप मिश्रा के महापुराण की कथा कर रहे हैं। 5 लाख लोग हर दिन कथा को सुनने के लिए पहुंच रहे हैं। कथा में ही प्रदीप मिश्रा ने पर्चे लिखने की बात को कहा था। कथा खत्म होने के बाद मीडिया कर्मियों ने जब प्रदीप मिश्रा से कहा कि क्या आपने परिचय और भविष्यवाणी वाली बात बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर की है।

जवाब देते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि हमें उससे मतलब नहीं है हम इतना जानते हैं कि भगवान शिव का भजन करें। दुनिया का भाग्य लिखने वाले सिर्फ वही हैं। जिन्होंने राम जी कृष्ण जी की माता का हाथ देख कर बता देते थे। हमें साधारण मनुष्य पर कभी विश्वास और भरोसा नहीं करना है ।यदि हमें विश्वास करना है तो प्रभु भोलेनाथ पर करना चाहिए। वही साईं विवाद को लेकर भी प्रदीप मिश्रा ने बयान दिया है कि सनातन धर्म में देवताओं की कमी नहीं है। हम उन्हीं को पूजे तो जीवन आनंद में रहेगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट