Mradhubhashi
Search
Close this search box.

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने किया पौधारोपण

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने किया पौधारोपण

विपिन जैन/बडवाह – केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में गृह मंत्रालय के अखिल भारतीय वृक्षारोपण अभियान के तहत 4 करोड़वां पौधारोपण किया।इसी अवसर पर सीआईएसएफ आरटीसी बड़वाह द्वारा भी परिसर में 1700 पौधो का पौधारोपण किया।

श्री अमित शाह ने 165 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 15 नवनिर्मित भवनों का भी उद्घाटन किया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 8 विभिन्न परिसरों में , इनमे से 102 रैपिड टास्क फोर्स में 220 पारिवारिक आवास का निर्माण शामिल है। 57 करोड़ रूपये की लागत से ग्रुप सेंटर, रायपुर में 50 बिस्तरीय अस्पताल का निर्माण। 17 करोड़ रूपये की लागत से रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर जोधपुर में प्रशासनिक भवन, क्वार्टर गार्ड एवं परेड ग्राउंड।

16 करोड़ रूपये की लागत से ग्रुप सेंटर रायपुर में 240 पुरूष बैरक का निर्माण। 11 करोड़ रुपये, और देश के विभिन्न हिस्सों में अस्पतालों, जिम, मेस, सीवेज उपचार संयंत्र, कैंटीन आदि का निर्माण। इस अवसर पर केंद्रीय गृह सचिव और सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, एनएसजी, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, बीएसएफ और असम राइफल्स के महानिदेशकों सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अपने संबोधन में श्री अमित शाह ने कहा कि आज सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। उन्होंने कहा कि तीन साल पहले यह संकल्प लिया गया था कि दिसंबर 2023 तक हम 5 करोड़ पेड़ लगाएंगे और अंतराल भरने के बाद, जब वे बड़े हो जाएंगे, तो हम उन्हें दुनिया को समर्पित करेंगे। श्री शाह ने विश्वास जताया कि दिसंबर 2023 तक 5 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने किया पौधारोपण
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने किया पौधारोपण

उन्होंने टिप्पणी की कि इस असंभव प्रतीत होने वाले कार्य को वास्तविकता में बदलने के लिए, हमारे सीएपीएफ के सभी कर्मियों और उनके परिवारों ने इसे एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया, पेड़ों को अपना दोस्त माना और उनकी देखभाल के लिए समय समर्पित किया। उन्होंने कहा कि आज 4 करोड़वां पौधारोपण, वह भी पीपल का, धरती को हरा-भरा बनाने में सभी सीएपीएफ के योगदान को सदैव याद रखा जायेगा।

यह अभियान शौर्य के साथ-साथ पृथ्वी संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के प्रति सीएपीएफ की संवेदनशीलता की एक नई गाथा लिखेगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 1 करोड़ 50 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है और आज तक कुल 4 करोड़ पौधे लगाये जा चुके हैं तथा 5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य शीघ्र ही प्राप्त कर लिया जायेगा।

सभी सीएपीएफ के सभी महानिदेशकों ने इस कार्यक्रम के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई है, और इसे प्लाटून और सेक्टर स्तर पर पूरे दिल से अपनाया गया है। कई स्थानों पर, पौधों की सुरक्षा के लिए सुरक्षात्मक बाड़ और जाल लगाए गए थे, और उनके अस्तित्व को सुनिश्चित करने के लिए प्रण लिया। उन्होंने कहा कि इन सभी प्रयासों के कारण, अब 4 करोड़ पेड़ पृथ्वी को हरा-भरा बना रहे हैं।

श्री अमित शाह ने कहा कि हमारे सीएपीएफ ने इस वृक्षारोपण अभियान के तहत चार करोड़ पेड़ लगाए हैं। जब हम पांच करोड़ पेड़ लगाने के लक्ष्य तक पहुंचेंगे, तो हम गर्व से पूरे देश के सामने अपनी संवेदनशीलता प्रदर्शित करेंगे क्योंकि सीएपीएफ न केवल नागरिकों के जीवन की रक्षा करता है बल्कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भी लगन से काम करता है।

उन्होंने कहा कि आज हमारे सीएपीएफ ने वह कर दिखाया है जो असंभव लगता था। गृह मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि चूंकि राष्ट्र के लिए सुरक्षा और वीरता सीएपीएफ के लोकाचार हैं, इसलिए वे वृक्षारोपण को भी अपने लोकाचार के रूप में अपनाएंगे। इसी के साथ इस शुभ अवसर पर सीआईएसएफ आरटीसी बड़वाह द्वारा भी परिसर में मेगा पौधारोपण किया जिसके अंतर्गत 1700 पौधे लगाए ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट