Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Elon Musk: X से हटेगा ब्लॉक फीचर्स, इस खास ऑप्शन के हटने से भी हटा पर्दा

Elon Musk: X से हटेगा ब्लॉक फीचर्स, इस खास ऑप्शन के हटने से भी हटा पर्दा

X New Update: ट्विटर (Twitter) यानी एक्स (X) को खरीदने के बाद एलन मस्क (X) लगातार इसमें बदलाव कर रहे हैं। यूजर को हर दिन एक्स में कुछ बदलाव होने की सूचना मिल रही है। पिछले कुछ दिनों से एक्स (X) से डीएम का फीचर (X DM features) हटाने की चर्चा थी, लेकिन कंपनी ने स्पष्ट कर दिया है कि डीएम फीचर (DM features) नहीं हटाया जाएगा। एक्स पर Tesla Owners Silicon Valley ने पोस्ट कर बताया कि क्या कभी किसी को ब्लॉक या म्यूट करने का कोई कारण होता है? अपने कारण दें।

इस सवाल के जवाब में एलन मस्क ने लिखा- डीएम को छोड़कर ब्लॉक को फीचर के रूप में हटाया जाना है। इसी सेफ्टी फीचर के हटने के बाद यूजर्स अन्य अकाउंट को ब्लॉक नहीं कर सकेंगे। मस्क ने यह भी कहा कि एक्स म्यूट फंक्शन को जारी रखेगा। जो भी यूजर को स्पेसिफाइड अकाउंट को देखते से रोकता है पर ब्लॉक करने के अपॉजिट दूसरे खाते को कार्रवाई के बारे में अलर्ट नहीं करता है।

Elon Musk: X से हटेगा ब्लॉक फीचर्स, इस खास ऑप्शन के हटने से भी हटा पर्दा

X: ब्रांड प्रमोशन पर लगाई गई है रोक

एलन मस्क ने एक्स पर ब्रांड प्रमोशन पर रोक लगाया है। ऐसे में इस प्लेटफॉर्म पर कोई कंपनी अपना विज्ञापन नहीं कर सकती है। इसके पीछे का कारण है कि प्लेटफॉर्म पर नए यूजर्स को आकर्षित करना है। बता दें ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने सबसे पहले टॉप मैनेजमेंट में बदलाव किया था। फिर ट्विटर का नाम एक्स किया। इसके बाद एक्स के लोगों को ब्लू चिड़िया से हटाकर एक्स लोगो लगाया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट