Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Tech News: X पर वीडियो कॉल की भी सुविधा, Elon Musk बोले- इस प्लेटफॉर्म को एवरीथिंग एप बनाएंगे

Tech News: X पर वीडियो कॉल की भी सुविधा, Elon Musk बोले- इस प्लेटफॉर्म को एवरीथिंग एप बनाएंगे

X.COM : एक्स (X) का प्रभार संभालने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) ने एक और बड़ी घोषणा कर दी है। इस प्लेटफॉर्म पर यूजर अब वीडियो कॉल भी कर सकेंगे। वीडियो चैट की सुविधा का ऐलान खुद कंपनी के सीईओ लिंडा याकारिनो (Linda Yacarino) ने किया है। उन्होंने कहा कि क्रिएटर सब्सक्रिशन और भुगतान जैसी सुविधाओं पर बताया कि जल्द आप प्लेटफॉर्म पर किसी को अपना फोन नंबर दिए बिना वीडियो कॉल करने में सक्षम होंगे।

दरअसल, एलन मस्क (Elon Musk) ने इस प्लेटफॉर्म को एवरीथिंग एप बनाने का ऐलान किया है। इसके बाद कंपनी तमाम तैयारियां कर रही हैं। कंपनी के अधिकारी एक्स डिजाइनर एंड्रिया कॉनवे (Andrea Conway)द्वारा पोस्ट किए जाने के एक दिन बाद आई है। अभी एक्स पर किसी को कॉल किया है। उसके बााद हैड एक्सप्लोडिंग इमोजी आए। उस वक्त यह स्पष्ट नहीं था कि वह किसका जिक्र कर रही थी। वॉयस कॉल या वीडियो कॉल या दोनों

Tech News: X पर वीडियो कॉल की भी सुविधा, Elon Musk बोले- इस प्लेटफॉर्म को एवरीथिंग एप बनाएंगे

व्हाट्सएप को टक्कर देगी

दरअसल, X अब व्हाट्सएप (Whatsapp) को सीधे टक्कर देने वाला है। एक्स भी वीडियो, भुगतान, डीएम, माइक्रोब्लॉगिंग, वीडियो और फोटो साक्षा करने के लिए समर्थन आदि साझा करने की मंजूरी देगा। हाल में मेटा (Meta) ने भी एक्स को टक्कर देने के लिए थ्रेड्स (threads) लांच किया है। थ्रेड्स की लांचिंग के बाद चंद दिनों में 100 मिलियन यूजर्स हो गए थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट