Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Parliament Session Live: खत्म होगा देशद्रोह कानून, Amit Shah ने पेश किए तीन विधेयक

Parliament Session Live: खत्म होगा देशद्रोह कानून, Amit Shah ने पेश किए तीन विधेयक

sedition law: लोकसभा मानसून सत्र के आखिर दिन गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बड़ा ऐलान किया है। गृह मंत्री ने कहा कि देशद्रोह कानून समाप्त होगा। इसके लिए अमित शाह (Amit Shah) ने सीआरपीसी संशोधन बिल भी पेश किया। इस समय शाह भारतीय संहिता सुरक्षा विधेयक 2023 पर चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 1860 से 2023 तक देश क आपराधिक न्याय प्रणाली अंग्रेजों द्वारा बनाए गए कानून के तहत काम करती रही है। अब तीन कानून बदलेंगे। देश में आपराधिक न्याय प्रणाली में बड़ा बदलाव किया जाएगा।

अमित शाह (Amit Shah) ने तीन विधेयक पेश किए। उन्होंने भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य विधेयक 2023 पेश किए हैं। इससे पहले सदन में जमकर हंगामा हुआ। इस कारण दोपहर 12 बजे तक कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। बता दें गुरुवार को सदन में विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था। अविश्वास प्रस्ताव पर करीब दो घंटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बात भी रखी थी। उन्होंने कांग्रेस काल के घोटालों पर जमकर हमला बोला था।

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन निलंबित

अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के बाद सदन की कार्यवाही में बाधा डालने को लेकर कांग्रेस सांसद और लोकसभ में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी को निलंबित भी कर दिया गया था। इस पर I.N.D.I.A के सांसदों ने बैठक की। इसमें सांसदों ने सरकार को घेरने का निर्णय लिया है। अधीर रंजन के निलंबन पर एनसी सांसद फारूक अब्दुल्ला का कहना है कि अफसोस है कि संसद सत्र के आखिरी दिन एक अच्छे सदस्य को निलंबित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट