Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Gadar-2: गदर 2 का विलेन पहुंच गया थिएटर में, लोगों से जान बचाकर भागना पड़ा रुमी खान को

Gadar-2: गदर 2 का विलेन पहुंच गया थिएटर में, लोगों से जान बचाकर भागना पड़ा रुमी खान को

Gadar-2 villain Rumi Khan: फिल्म गदर 2 (Film Gadar-2) को दर्शकों को खूब प्यार मिल रहा है। दर्शकों के प्यार की वजह से फिल्म 300 करोड़ की कमाई कर चुकी है। दर्शकों का प्यार सनी देओल (Sunny Deol) के ऐसा है कि जब फिल्म में विलेन (Gadar-2 villain) का किरदार निभा रहे रुमी खान (Rumi Khan) अपने शहर स्थित थिएटर में गदर 2 (Film Gadar-2) देखने पहुंचे तो लोग भड़क गए। लोगों ने उन्हें घेर लिया। रुमी खान की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। बहुत मुश्किल से जान बचाकर रुमी खान (Rumi Khan) किसी तरह वहां से निकले।

दरअसल, रुमी खान (Rumi Khan) ने गदर 2 (Film Gadar-2) में पाकिस्तानी अफसर (Pakistani Officer) का किरदार निभाया है। फिल्म में पाकिस्तानी किरदार निभाने की वजह से लोगों में उनके प्रति गुस्सा है। थिएटर में सन्नी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Amisha Patel) के चाहने वालों का आक्रोश देखने के बाद वह अपनी कार के पास पहुंचे तो यहां भी दर्शकों ने उन्हें घेर लिया। रुमी खान (Rumi Khan) का कहना है कि अक्सर फिल्मों के साथ लोग खुद को पूरी तरह से कनेक्ट कर लेते हैं। ऐसे में लोग फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वालों को असर में अपना दुश्मन मान बैठते हैं।

Gadar-2: गदर 2 का विलेन पहुंच गया थिएटर में, लोगों से जान बचाकर भागना पड़ा रुमी खान को

पहले भी ऐसी स्थिति का सामना कर चुका हूं

रुमी खान (Rumi Khan) ने बताया कि वह गदर 2 की इस घटना से पहले भी ऐसी स्थिति का सामना कर चुके हैं। उन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया है, तो ऐसी स्थितियां बनी थीं। हालांकि उनकी पहचान अब इस फिल्म यानी गदर 2 से बनी है। वह इस फिल्म से फेमस हो चुके हैं।

Gadar-2 ने द केरला स्टोरी को भी पीछे छोड़ा

इस साल फिल्म पठान (Film Pathan) के बाद द केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिर पर हिट रही थी। इस फिल्म ने 242 करोड़ रुपए की कमाई की थी। गदर 2 (Gadar-2) का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इससे अधिक हो चुका है। गदर 2 अब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Film Pathan) से पीछे है।

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फिल्म पठान (Film Pathan) 543.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी। गदर 2 (Gadar-2) के साथ ही रिलीज हुई फिल्म ओएमजी 2 (Film OMG 2) की कमाई बहुत अच्छी नहीं रही है। अक्षय कुमार (Akashy Kumar) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) स्टारर यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में ही पहुंच सकी है। दोनों फिल्मों में अपने-अपने बेटे के लिए पिता की लड़ाई को दिखाया गया है। दोनों की फिल्में सीक्वेल हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट