Mradhubhashi
Search
Close this search box.

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के प्रशिक्षण केंद्र का शैक्षणिक भ्रमण किया गया

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के प्रशिक्षण केंद्र का शैक्षणिक भ्रमण किया गया

बडवाह/विपिन जैन – आज दिनांक 17 अगस्त 2023 को जवाहरलाल नेहरू शासकीय महाविद्यालय बड़वाह के विद्यार्थियों के द्वारा सीआईएसएफ के कमांडेंट श्री इला चंद पांडे के सहयोग एवं अनुमति तथा संस्था प्रमुख डॉ. मंगला ठाकुर के निर्देशन में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का शैक्षणिक एवं ऐतिहासिक भ्रमण कराया गया इस भ्रमण में महाविद्यालय के 52 छात्राएं एवं 5 छात्र तथा महाविद्यालय के अन्य सदस्य सम्मिलित थे.

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर श्री संदीप कुमार के नेतृत्व में विद्यार्थियों को सीआईएसएफ के द्वारा प्रयोग किए जाने वाले हथियारों का प्रशिक्षण एवं किस प्रकार से उन्हें संचालित किया जाता है उसकी भी जानकारी दी गई विद्यार्थियों के द्वारा हथियारों से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए जिसका उत्तर सीआईएसएफ स्टाफ के द्वारा दिया गया तत्पश्चात सभी विद्यार्थियों को ऑडिटोरियम में ले जाया गया जहां पर लघु फिल्म पीपीटी के माध्यम से दिखाया गया कि सीआईएसएफ की स्थापना की आवश्यकता देश को क्यों पड़ी तथा वर्तमान में सीआईएसएफ देश की औद्योगिक एवं महत्वपूर्ण संस्थाओं की सुरक्षा कैसे करती है उसका भी प्रदर्शन किया गया.

आज सीआईएसएफ आकाश पृथ्वी एवं जल में देश औद्योगिक संस्थानों एवं महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा जैसे दिल्ली की मेट्रो की सुरक्षा आज बंदरगाहों की सुरक्षा एवं हवाई अड्डों की सुरक्षा का महत्वपूर्ण दायित्व निभा रही हैं इसके बाद इंस्पेक्टर श्री मिश्रा जी ने करियर मार्गदर्शन के अंतर्गत सीआईएसएफ में ग्रेड ए बी सी डी ग्रुप के पद के लिए कैसे तैयारी की जाती है एवं उसके लिए क्या अनिवार्यता होती है की विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी गई विभिन्न पदों में उनसे संबंधित पद का वेतनमान एवं सुविधाओं की जानकारी भी प्रदान की गई इस भ्रमण दल के प्रभारी डॉ.सुनील कुमार शर्मा प्रो.सुशील चंद्र जयसवाल प्रो.गोविंद वास्केल डॉ. गगनदीप कौर आइक्यूएसी प्रभारी तथा प्रो.महालक्ष्मी सोलंकी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट