Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Ayodhya Ram Mandir Live: अयोध्या राम मंदिर की नई तस्वीरें वायरल, रामलला का गर्भगृह बनकर तैयार, फर्स्ट फ्लोर का काम भी लगभग पूरा

Ayodhya Ram Mandir Live: अयोध्या राम मंदिर की नई तस्वीरें वायरल, रामलला का गर्भगृह बनकर तैयार, फर्स्ट फ्लोर का काम भी लगभग पूरा

Ayodhya Ram Mandir latest Update: देश-विदेश के राम भक्तों (Ram Bhakt) का इंतजार अब धीरे-धीरे समाप्त होने वाला है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) स्थित राम की जन्मभूमि पर राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) का निर्माण तेजी से जारी है। राम मंदिर की नई तस्वीरें (Ayodhya Ram Mandir latest photo) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। इसे राम भक्त खूब शेयर कर रहे हैं।

इन तस्वीरों को देखकर आपका मन खुश हो जाएगा। बहरहाल, रामलला का गर्भगृह (sanctum sanctorum of Ramlala) बनकर तैयार हो गया है। यहीं भगवान राम का बाल स्वरूप विराजमान होगा। वहीं, फर्स्ट फ्लोर पर निर्माणाधीन खंभे 10 फीट तक बन गए हैं। अब फर्स्ट फ्लोर की छत ढलाई होनी है। वायरल एक दूसरी तस्वीर में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर कॉरिडोर (Shri Ram Janmabhoomi Temple Corridor) दिख रहा है। इन तस्वीरों को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या (Keshav Prasad Maurya) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) के महासचिव चंपत राय (Champat Rai) और विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा (Sharad Sharma) ने भी एक पोस्ट किया है। इसमें राम मंदिर (Ram Mandir) के गर्भगृह की छत दिखाई दे रही है। साथ ही वीडियो में दिख रहा है कि रामलला ( Ramlala) का गर्भगृह बन चुका है। इसकी दीवारों पर खूबसूरत नक्काशी की गई है।

गर्भगृह की छत के बीच बनी नक्काशी के नीचे सिंहासन पर रामलला ( Ramlala) विराजमान रहेंगे। मंदिर निर्माण के लिए राजस्थान और कर्नाटक के पत्थर लग रहे हैं। खूबसूरत डिजाइन के लिए पिंक सैंड स्टोन लग रहे हैं। गर्भगृह के 6 खंभे सफेद संगमरमर और बाहरी खंभे पिंक सैंडस्टोन से बने हैं। गर्भगृह के फर्श और बाहर का काम बचा है। ग्राउंड फ्लोर में 166 खंभों पर मूर्तियां बनाई जा रहीं हैं। डूबते सूरज की रोशनी में राम मंदिर दिव्य आभा बिखेर रहा है।

Ayodhya Ram Mandir Live: अयोध्या राम मंदिर की नई तस्वीरें वायरल, रामलला का गर्भगृह बनकर तैयार, फर्स्ट फ्लोर का काम भी लगभग पूरा

अगले साल रामनवमी पर मनाया जाएगा Ayodhya राम जन्मोत्सव

कामेश्वर के मुताबिक 2024 की रामनवमी (Ram Navami 2024) के दिन भगवान का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। राम जन्म के समय ठीक दोपहर 12 बजे सूर्य की किरणें कुछ देर के लिए रामलला ( Ramlala) की मूर्ति पर पड़ेंगी, जिससे जन्म के समय रामलला का दर्शन बहुत दिव्य और भव्य होगा। इस पर खगोल शास्त्र के लोग काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भगवान श्रीराम (lord shriram) के जन्म के समय बहुत तेज धूप रहती है। इसके साथ मंद, शीतल हवा सरयू के पानी को स्पर्श कर भगवान के पास पहुंचती हैं। सरयू नदी की लहरें तेज हो जाती हैं।

जनवरी में होगी Ayodhya रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा, प्रधानमंत्री भी आएंगे

राम मंदिर ट्र्स्ट के चंपत राय का कहना है कि ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण बाद भक्तों की संभावित भीड़ को देखकर मंदिर और आसपास यात्री सुविधाओं का निर्माण शुरू कराया है। होटल, रेस्तरां, डोरमेट्री और धर्मशाला बनेगी। 25 हजार यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। रामलला तक पहुंचने के लिए 700 मीटर लंबा पथ है।

इस सड़क की फीनिशिंग चल रही है। 15 से 24 जनवरी के बीच श्रीराम मंदिर में रामलला की प्रतिष्ठा होगी। इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता भेजा है। राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा इस प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए 10 हजार लोगों को आमंत्रण भेजा जाएगा। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का कहना है कि राम मंदिर में 5 साल के भगवान राम के बालक रूप की मूर्ति लगाई जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट